22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है निंबुगुड़ी आदिवासी टोला

गलगलिया : भातगांव पंचायत के निंबुगुड़ी आदिवासी टोला के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. आजादी के वर्षों बाद भी गांव के ग्रामीणों को सुविधा मुहैया नहीं है. लगभग दो सौ की आबादी वाला यह गांव प्रशासनिक उदासीनता के कारण अपने हाल पर रो रहा है. गांव के लोग अपने जीविका चलाने के […]

गलगलिया : भातगांव पंचायत के निंबुगुड़ी आदिवासी टोला के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. आजादी के वर्षों बाद भी गांव के ग्रामीणों को सुविधा मुहैया नहीं है. लगभग दो सौ की आबादी वाला यह गांव प्रशासनिक उदासीनता के कारण अपने हाल पर रो रहा है. गांव के लोग अपने जीविका चलाने के लिए मुख्य रूप से खेती बाड़ी पर आश्रित है.

ग्रामीण मंगल मुर्मु, लखीराम मुर्मु ने बताया की गांव में पानी पीने के लिये सिर्फ एक ही सरकारी ट्यूबेल है, जिसके भरोसे पूरे गांव है.लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश है. यहां के बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिये लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित निंबुगुड़ी विद्यालय जाना पड़ता है. ग्रामीण शंकर, चूबय मरांडी, मंगल मरांडी ने बताया की गांव के नजदीक एक भी उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से हमलोग सीमावर्ती खोरीबारी अस्पताल या ठाकुरगंज अस्पताल के भरोसे रहते है.
जिसके कारण हम ग्रामीणों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से हमलोगों को छोटी मोटी इलाज के लिये भी कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है गांव जाने के लिये आज तक कोई भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. जिसके कारण यहां के ग्रामीणों को खेत, नदी से हो कर गांव जाना आना पड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया की हमलोगों को अगर किसी सामान या कोई काम से गांव के बाहर जाना पड़ता है, तो कोई वाहन तो दूर पैदल भी जाने की हिम्मत नहीं होती है. प्रशासन पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण ये गांव आज तक इन मूलभूत सुविधा से वंचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें