10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी कॉलेज में तीनों संकाय की 1230 सीटें खाली

किशनगंज : पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड (सत्र 2019-20) में नामांकन की घोषित अंतिम तिथि 14 सितम्बर समाप्त होने तक स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में तीनों संकायों में कुल 2162 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ. बताते चलें कि प्रथम चरण में इस कॉलेज को तीनों संकायों में कुल 2252 सीटें दी गईं थी. छात्र हित में […]

किशनगंज : पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड (सत्र 2019-20) में नामांकन की घोषित अंतिम तिथि 14 सितम्बर समाप्त होने तक स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में तीनों संकायों में कुल 2162 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ. बताते चलें कि प्रथम चरण में इस कॉलेज को तीनों संकायों में कुल 2252 सीटें दी गईं थी.

छात्र हित में कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने दूसरे चरण में मारवाड़ी कॉलेज को कला संकाय में 950 व विज्ञान संकाय में 200 सीटें बढ़ा दीं. इस तरह सर्वाधिक मांग वाले विषयों यथा इतिहास में 320, राजनीति शास्त्र में 320, गृह विज्ञान में 294, भूगोल में 112, उर्दू में 88, हिंदी में 48 व अंग्रेजी में 48 सीटें हो गईं और सभी सीटों पर मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन भी हो गया. यानी, इन विषयों में अब सीट रिक्त नहीं है.
प्रधानाचार्य डॉ. सुरेन्द्र रामनन्द ने कहा कि समाजशास्त्र में 245 व मनोविज्ञान में 123 एडमिशन हो चुके हैं और इनमें क्रमशः 43 व 149 सीटें अभी भी खाली हैं. इसी तरह दर्शनशास्त्र में 14, बांग्ला में 46, संस्कृत में 22 एवं फ़ारसी में 05 सीटें रिक्त हैं. यानी कला संकाय में 315 सीटें रिक्त हैं. इसी तरह विज्ञान संकाय में 469 व वाणिज्य संकाय में 456 सीटें खाली हैं. यह विडंबना ही है कि जिले के छात्र-छात्राएं साइंस या कॉमर्स पढ़ना नहीं चाहते हैं.
प्रधानाचार्य ने कहा कि नामांकन समिति के सदस्यों यथा प्रो यू यादव, प्रो केडी पोद्दार, डा सजल प्रसाद, प्रो संतोष कुमार सिंह, प्रो कुमार साकेत, डा देबाशीष डांगर, डा जमादार राय, डा सतीश कुमार, प्रधान लिपिक प्रबीर कुमार सिन्हा व लेखापाल सत्येन्द्र कुमार सिंह ने लगातार 15 दिनों तक दिन-रात मेहनत कर आवंटित सीटों के विरुद्ध 6 राउंड तक की मेरिट लिस्ट तैयार की, तभी छात्र-छात्राओं का एडमिशन संभव हो सका. प्रधानाचार्य ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विवि एडमिशन की तिथि बढ़ाता है तो, रिक्त सीटों पर एडमिशन हो सकेगा. सर्वाधिक मांग वाले विषयों में सीट बढ़ाने का निर्णय विवि ही करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें