दिघलबैंक : मंगलवार को गस्ती पर निकली दिघलबैंक पुलिस ने शक के आधार पर एक महिला के झोले की जांच. जिसमें से 5 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब सहित महिला को गिरफ्तार कर थाना ले आया. थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि मंगलवार को मुहर्रम को लेकर पुलिसपार्टी थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गश्त लगा रही थी.
Advertisement
देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
दिघलबैंक : मंगलवार को गस्ती पर निकली दिघलबैंक पुलिस ने शक के आधार पर एक महिला के झोले की जांच. जिसमें से 5 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब सहित महिला को गिरफ्तार कर थाना ले आया. थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि मंगलवार को मुहर्रम को लेकर पुलिसपार्टी थाना क्षेत्र के […]
दिन के करीब ढाई बजे हरूवाडांगा बाजार के समीप पुलिस गाड़ी को देखकर एक महिला हाथ में प्लास्टिक के झोला को लेकर इधर-उधर छुपाने की कोशिश करने लगी. गश्ती टीम में मौजूद एएसआई रमेश शर्मा को शक हुआ तो महिला से पूछा कि झोले में क्या है? मगर महिला ने कोई जवाब नहीं दिया.
पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस द्वारा झोले को चेक किया गयातो कुल तीन बोतल में 5 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष एहकाम ने बताया कि देसी शराब के साथ गिरफ्तार महिला 50 वर्षीय जजी हांसदा, पति बड़का सोरेन, ग्राम फुलवारी, थाना बहादुरगंज निवासी है. बताया जाता है कि यह महिला चोरी चुपके इस एरिया में देशी शराब का कारोबार करती थी.
विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
ठाकुरगंज. शराब तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए ठाकुरगंज पुलिस ने मंगलवार को बंगाल से लायी जा रही शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई ठाकुरगंज-मुरारीगच्छ प्रधानमंत्री सड़क पर चेंगाधाट के समीप हुई.
मिली जानकारी के अनुसार विदेशी शराब बाइक पर झोले में रखकर तस्कर ला रहा था. इस बाबत ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना के बाद विधाननगर मार्ग में पुलिस गश्ती बढ़ायी गयी थी. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस बल ने चेंगाधाट के समीप जांच अभियान शुरू किया.
सड़क पर जांच अभियान देखशराब तस्कर चाय दुकान में छिपने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस की चारों ओर से घेराबंदी देखकर बचके निकलकर बाइक से भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस बल ने तस्कर को पीछा करते हुए दबोच लिया.जिसके बाद विदेशी शराब के साथ तस्कर को ठाकुरगंज थाने लाया गया है.पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम दशरथ सहनी बताया है. पुलिस पूछताछ में लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement