किशनगंज : आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए बैंक शाखाओं को अधिकृत किया गया है. लेकिन क्या इन अधिकृत शाखाओं में आधार कार्ड संबंधित कार्य ठीक से होता है, शायद नहीं क्योंकि बैंक शाखाएं इसे अतिरिक्त बोझ समझती है. मंगलवार को प्रभात खबर ने शहर के कई बैंक शाखाओं का जायजा लेकर वहां आधार कार्ड काउंटर का हाल देखा जो की चौकाने वाला था.
Advertisement
आधार कार्ड बनवाने में छूट रहे पसीने, बैंक शाखाओं में नहीं हो रहा काम
किशनगंज : आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए बैंक शाखाओं को अधिकृत किया गया है. लेकिन क्या इन अधिकृत शाखाओं में आधार कार्ड संबंधित कार्य ठीक से होता है, शायद नहीं क्योंकि बैंक शाखाएं इसे अतिरिक्त बोझ समझती है. मंगलवार को प्रभात खबर ने शहर के कई बैंक शाखाओं का जायजा लेकर वहां आधार […]
भगत टोली रोड में स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में दिन के 11:30 बजे आधार कार्ड कक्ष बंद था. लोग इधर-उधर भटक रहे थे वहीं बैंक कर्मी कुछ बताने को तैयार नहीं थे कि उनके यहां आधार कार्ड काउंटर बंद क्यों है. जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई दिनों से बैंकों का चक्कर लगा रहें हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है.
गांधी चौक स्थित यूको बैंक में आधार कार्ड का काम तो हो रहा था लेकिन सिर्फ 20 लोगों का वहां से मिली जानकारी के अनुसार सुबह बैंक खुलने के समय सिर्फ 20 लोगों का कागज जमा लिया जाता है. लिहाजा 12 बजे बैंक पहुंचने वाले लोगों को बैरंग लौटा दिया गया. जिससे लोग काफी नाराज दिखे.
कई लोगों ने बताया कि आधार कार्ड का काम करवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. दिन भर परेशान होने के बाद भी काम नहीं होता है.
गांधी चौक पर ही पंजाब नेशनल बैंक में देर तक लोग आधार बनवाने और संशोधन के लिए फॉर्म जमा किया, लेकिन लिंक फेल होने के कारण वहां भी काम बाधित हो गया लोग काफी इंतजार के बाद लौट गये. करीब-करीब सभी बैंकों की हालत कमोबेश एक जैसे ही हैं.
बैंक शाखाएं भी इन कार्यों के प्रति उतनी सवेदनशील नहीं है जितना कि होना चाहिए. सरकार ने पहचान पत्र में आधार कार्ड को महत्वपूर्ण दस्तावेज मानते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं विद्यार्थियों के प्रवेश आदि में उसकी अनिवार्यता तो घोषित कर दी है, परंतु आधार कार्ड से वंचित लोगों के लिए आधार कार्ड बनवाने तथा उसके दुरूस्तीकरण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की है. लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह से ही बैंक परिसर के बाहर डेरा डाल लेते हैं.
सरकार के द्वारा आधार कार्ड की अनिवार्यता किये जाने पर आधार कार्ड से वंचित लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए भटकने लगे. जन सुविधा केंद्रों पर आधार कार्ड न बनने से लोग परेशान होने लगे. बैंक की शाखा में एक दिन में मात्र 20 आधार कार्ड का पंजीकरण किया जाता है. लेकिन आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन आधा सैकड़ा से अधिक होती है. नगर के अतिरिक्त ग्रामीण अंचलों से आने वाले मात्र 20 लोगों को सुबह 10 बजे टोकन दिया जाता है. शेष लोग मायूस होकर लौट जाते हैं. कभी-कभी तो सर्वर डाउन होने पर 5 से 10 लोगों के ही आधार कार्ड पंजीकृत हो पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement