बहादुरगंज : लगातार जारी बाइक चोरी की घटना के बीच बहादुरगंज पुलिस ने बीते मंगलवार की संध्या अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक के साथ तीन बाइक चोरों को धर दबोचा एवं दूसरे दिन बुधवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया. गिरफ्तार बाइक चोरों में नटुवापाड़ा के 22 वर्षीय बबलू अंसारी एवं गैरेज संचालक सकौर नटुवापाड़ा के 20 वर्षीय अरशद आलम व 22 वर्षीय मो इस्माइल शामिल हैं.
जिसके पास से पुलिस को बिना नंबर की एक कावासाकी बजाज एवम हीरो होंडा की दो मोटरसाइकिल भी पुलिस को हाथ लगी है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पहली गिरफ्तारी बिना नंबर की कावासाकी बजाज बाइक के साथ बबलू अंसारी को बहादुरगंज पुलिस ने शक के आधार पर नटुवापाड़ा पुल के समीप को धर-दबोचा.
जहां पूछताछ के बीच ही हुए उद्भेदन में गिरफ्तार बबलू अंसारी की निशानदेही पर पुलिस ने लगे हाथ ही नटुवापाड़ा स्थित मोटरसाइकिल गैरेज में छापा मारा एवम चोरी की अलग-अलग बीआर37ए 5571 व पीबी08एजी 3454 नंबर की बाइक के साथ ही गैरेज के संचालक अरशद आलम व मो इस्माइल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 230/2019 में 413, 414 व 34 भादवि के तहत तीनों गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बहादुरगंज पुलिस मामले में आगे की छानबीन व कार्रवाई में जुटी है. चोरों की जारी कारनामे व दुस्साहस के बीच गैंग के बाइक चोरों पर पुलिस की पैनी नजर है, जो समय रहते ही पुलिस गिरफ्त में होगा.