किशनगंज : पांच जुलाई को सदर अस्पताल में इलाजरत बंदी नाजिश आलम पुलिस अभिरक्षा से भागने के मामले में बुधवार शाम एसपी कुमार आशीष ने ड्यूटी में तैनात तीन सिपाही को निलंबित कर दिया. निलंबित सिपाही कुंदन कुमार, लक्ष्मण महतो, श्रीकांत कुमार पासवान शामिल हैं. इन सिपाहियों पर कार्य में लापरवाही, मनमानेपन, अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं अयोग्य पुलिसकर्मी होने का परिचायक है.
Advertisement
कैदी फरार मामले पर तीन सिपाही सस्पेंड
किशनगंज : पांच जुलाई को सदर अस्पताल में इलाजरत बंदी नाजिश आलम पुलिस अभिरक्षा से भागने के मामले में बुधवार शाम एसपी कुमार आशीष ने ड्यूटी में तैनात तीन सिपाही को निलंबित कर दिया. निलंबित सिपाही कुंदन कुमार, लक्ष्मण महतो, श्रीकांत कुमार पासवान शामिल हैं. इन सिपाहियों पर कार्य में लापरवाही, मनमानेपन, अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं […]
एसपी कुमार आशीष ने तत्काल प्रभाव तीनों सिपाही को निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में इन सिपाहियों का मुख्यालय पुलिस केंद्र किशनगंज होगा. उन पर जल्द ही विभागीय करवाई कर कठोर सजा भी दी जाएगी. मालूम हो कि फरार कैदी नाजिस आलम पिता गुल मोहम्मद किशनगंज थाना क्षेत्र के हालामाला पंचायत के सारोगोरा गांव का रहने वाला है.
वर्ष 2014 में दुष्कर्म के आरोप में बहादुरगंज थाना कांड संख्या 240/14 दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नाजिस को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अचानक पांच जुलाई को कैदी नाजिस की तबियत खराब हो गयी, जिसे इलाज के लिये पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लेकिन दिन के उजाले में बंदी ने शौच करने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि डीजीपी के दौरे को लेकर मामले को देर शाम में सदर थाने में सिपाही ने यूडी केश दर्ज कराया.सदर थाने में ड्यूटी में तैनात सिपाही लक्ष्मण महतो ग्राम रायपुर,थाना केशरिया जिला मोतिहारी ने बताया कि मेरे साथ सिपाही कुंदन कुमार व श्रीकांत पासवान ड्यूटी पर तैनात थे. तभी बंदी नाजिस आलम ने शौच की बात कही,इसके बाद हथकड़ी को सरका कर अस्पताल से भाग गया.
भारत की हार से हार्ट अटैक, हुई मौत
किशनगंज . वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार से क्रिकेट प्रेमी की हर्ट अटैक से मौत तो गयी. जानकारी के अनुसार किशनगंज सदर अस्पताल में ड्रेसर के पद पर नियुक्त अशोक पासवान मैच देख रहे थे. परिजनों ने बताया कि मैच के दौरान धौनी और जडेजा की बैटिंग के दौरान हर एक शॉट पर बेहद रोमाचिंत हो रहे थे. मैच खत्म होते ही खुशी मातम में बदल गई है और अशोक पासवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई.
नहीं हटा अतिक्रमण :
ठाकुरगंज . ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के प्रशासनिक स्तर पर किये गये सारे प्रयास अब तक विफल साबित हुए हैं. सरकारी तंत्र की सारी घोषणाएं प्रशासनिक पदाधिकारियों के गंभीर नहीं होने से टांय-टांय फिस्स हो गयी. नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण नहीं हटने से विकास कार्य बाधित हो रहा है.
वार्ड संख्या 10 में एक सड़क महीने भर से बनकर अधूरी पड़ी है. ग्रामीण अड़े हैं कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा, सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे. इस कारण ठेकदार भी जहां तक सड़क अतिक्रमण मुक्त है, वहां तक सड़क बनाकर नगर पंचायत की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है.
नगर पंचायत के शिथिल रवैये के कारण लगभग 50 मीटर सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य सीओ का है. हमने उन्हें सूचित कर दिया है. अब उनके अगले कदम के बाद ही सड़क का निर्माण शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement