किशनगंज : बिहार में पुलिस को आधुनिक तकनीक से लैस करने का काम हो रहा है.किसी भी अपराधी का आपराधिक इतिहास बस एक क्लिक दबाते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगा. अब किसी भी मामले में पकड़े जाने वाले अपराधियों की कुंडली खंगालने के लिए पुलिस को थानों से मदद नहीं लेनी होगी. इसके लिए आदर्श थाना किशनगंज में एक कक्ष बनाकर गृह मंत्रालय का सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट ऑफिस खोला जा रहा है. इस कक्ष की देख-रेख एसएचओ खुद करेंगे.
Advertisement
एक क्लिक से कंप्यूटर पर मिलेगी आपराधिक इतिहास की जानकारी
किशनगंज : बिहार में पुलिस को आधुनिक तकनीक से लैस करने का काम हो रहा है.किसी भी अपराधी का आपराधिक इतिहास बस एक क्लिक दबाते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगा. अब किसी भी मामले में पकड़े जाने वाले अपराधियों की कुंडली खंगालने के लिए पुलिस को थानों से मदद नहीं लेनी होगी. इसके लिए […]
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार झा ने रविवार को सदर थाना के इन्वेस्टिगेशन रूम का जायजा लेने के बाद कहा कि पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. एसपी कुमार आशीष द्वारा पुलिसिंग को न्यू विजन के साथ व्यवस्था को सुधारा जा रहा है. सीसीटीएनएस के माध्यम से किसी भी तरह का दर्ज एफआईआर और उसकी पूरी स्थिति को देखा जा सकता है.थाने दर्ज सभी मामलों का ऑनलाइन रिकॉर्ड होगा. सरकार दो डाटा ऑपरेटर भी मुहैया कराया जायेगा.
डीएसपी ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन रूम में एक सर्विलांस कॉर्नर भी स्थापित किया जायेगा, जहां से पुलिसिया जांच के दौरान किसी भी तरह का सीडीआर पुलिस कर्मी एसपी कार्यालय मेल के द्वारा भेज देंगे. इसका का रिपोर्ट तैयार कर वापस थाना के मेल पर भेजा जायेगा. प्रिंट आउट निकालकर इसके आधार पर अनुसधानकर्ता अपनी कार्रवाई में जुट जायेंगे.
सदर थाना होगा हाईटेक
डीएसपी ने कहा कि थाना को हाईटेक करने की तैयारी चल रही है. थाना को सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. थाना में सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण किया जायेगा.थाने पहुंचने वाले फरियादियों के लिए बैठने के लिए बाहर स्वागत कक्ष बनाया जायेगा. स्वागत कक्ष में फरियदियों को बैठने के लिए सोफा व कुर्सी लगा रहेगा. कक्ष में पीने का पानी भी उपलब्ध रहेगा. फरियादी को थाना पहुंचे ही पूछा जायेगा आई हेल्प यू. पुलिस फरियादियों से व्यवहार कुशल रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement