किशनगंज : शराब के नशे में हंगामा करते पटना के डाॅ सुशील सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डाॅ सुशील सिंह पटना के बड़े चिकित्सा संस्थान में तैनात हैं. जानकारी के अनुसार, बंगाल से शराब पीकर निजी गाड़ी से किशनगंज आ रहे थे. एनएच 31 पर तीन नंबर गुमटी के पास स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने डॉक्टर के वाहन को राेका.
इस पर वह रौब दिखा कर हंगामा करने लगे. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने इसी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद सदर थानाध्यक्ष ने आरोपित डॉक्टर को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया.