किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में सर्वाधिक राशि खर्च करने वाले प्रत्याशी में डा मो जावेद शामिल है़ं कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद ने कुल 43 लाख 24 हजार 395 रुपये खर्च किये है़ अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग में अभ्यर्थियों द्वारा किये गये खर्च के संबंध में दिये गये ब्योरा का शुक्रवार को व्यय पर्यवेक्षक एमएस मीणा एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वाणिज्य कर आयुक्त शारदा नंद झा ने समीक्षा की़
Advertisement
चुनाव परिणाम के अनुसार खर्च में भी पहले नंबर पर रहे डा जावेद
किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में सर्वाधिक राशि खर्च करने वाले प्रत्याशी में डा मो जावेद शामिल है़ं कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद ने कुल 43 लाख 24 हजार 395 रुपये खर्च किये है़ अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग में अभ्यर्थियों द्वारा किये गये खर्च के संबंध में दिये गये […]
अभ्यर्थियों को मतगणना के 30 दिनों के भीतर व्यय का ब्योरा व्यय अनुश्रवण कोषांग में हलफनामा के साथ प्रस्तुत करना था़ चुनाव परिणाम के अनुसार खर्च मामले में भी दूसरे नंबर पर जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ और तीसरे नंबर पर एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान रहे़ महमूद अशरफ ने जहां 34 लाख 84 हजार 670 रुपये खर्च किये तो अख्तरुल ईमान ने 21 लाख 74 हजार 777 रुपये खर्च किये है़ं
इसके अलावे आप प्रत्याशी अलीमुद्दीन अंसारी 3 लाख 83 हजार 707 रुपये, इंद्रदेव पासवान 3 लाख 30 हजार 647 रुपये, राजेश दूबे 3 लाख 15 हजार 350 रुपये, राजेन्द्र पासवान 2 लाख 74 हजार 66 रुपये, ऋृणमुल कांग्रेस प्रत्याशी जावेद अख्तर 2 लाख 21 हजार 830 रुपये, प्रदीप कुमार सिंह 1 लाख 10 हजार 480 रुपये, सुकल मुर्मू 57 हजार 420 रुपये, अजीमुद्दीन 53 हजार 490 रुपये, छोटे लाल 43 हजार 429 रुपये एवं हसेरुल ने 30 हजार 400 रुपये खर्च किये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement