12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीनों से खराब है सरकारी चापाकल, लोग हैं परेशान

गोगरी : सरकारी स्तर पर जल स्रोतों के संरक्षण के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. जल स्रोतों को संरक्षित भी किया जा रहा है. लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से कई जल स्रोत ऐसे भी हैं कि मामूली गड़बड़ी के कारण महीनों से खराब पड़े हैं. जिसको ठीक कराने में विभाग दिलचस्पी […]

गोगरी : सरकारी स्तर पर जल स्रोतों के संरक्षण के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. जल स्रोतों को संरक्षित भी किया जा रहा है. लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से कई जल स्रोत ऐसे भी हैं कि मामूली गड़बड़ी के कारण महीनों से खराब पड़े हैं. जिसको ठीक कराने में विभाग दिलचस्पी नहीं ले रही है. नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 स्थित बाबा चैंपेश्वर नाथ शिव मंदिर के पीछे लगे रिमूवल वाटर प्लांट महीनों से खराब है.
लेकिन पीएचइडी विभाग द्वारा इसे अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका है. क्षेत्र के जल में प्रचुर मात्रा में पाये जाने वाले क्लोराइड और आर्सेनिक के कारण लोगों को दूषित जल पीना पड़ रहा था. इसी बीच सरकारी स्तर पर उक्त स्थान पर रिमूवल वाटर प्लांट लगाया गया. जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा.
लेकिन पिछले 6 महीने से यह वाटर प्लांट मामूली सी गड़बड़ी की वजह से खराब है. वाटर प्लांट लगाए जाने से लोगों को शुद्ध जल भी मिलने लगा था और पास पड़ोस के लोग अपने घर में पीने के पानी के लिए इस वाटर प्लांट का इस्तेमाल करते थे. खराब होने की वजह से अब यह वाटर प्लांट गोइठा सुखाने के काम में आता है चापाकल के इर्द-गिर्द पड़ोस के लोग गोइठा ठोक कर सूखने का इंतजार करते हैं.
लोगों का कहना है कि कई बार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को इस वाटर प्लांट के खराब होने की शिकायत की गयी. लेकिन जांच करने भी कोई कर्मी नहीं पहुंचे. एक दो बार तो सामाजिक स्तर पर निजी धन संग्रह कर इस वाटर प्लांट को ठीक भी कराया गया. लेकिन कुछ ही दिनों में पुनः खराब हो गया. वार्ड नंबर 14 के पार्षद किरण देवी ने बताया कि ठीक कराने के लिए कई बार पीएचइडी विभाग को कहा गया है. लेकिन अभी तक विभाग द्वारा इसे ठीक नहीं कराया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें