27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज

पौआखाली : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव अधिसूचना जारी करने के 48 घंटे ही हुए थे कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष इशहाक आलम बुरे फंसे हैं, जिनके विरुद्ध पौआखाली थाने की पुलिस ने बीते मंगलवार की देर संध्या मुकदमा दर्ज किया है. इशहाक आलम के विरुद्ध पौआखाली पुलिस ने […]

पौआखाली : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव अधिसूचना जारी करने के 48 घंटे ही हुए थे कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष इशहाक आलम बुरे फंसे हैं, जिनके विरुद्ध पौआखाली थाने की पुलिस ने बीते मंगलवार की देर संध्या मुकदमा दर्ज किया है. इशहाक आलम के विरुद्ध पौआखाली पुलिस ने एक ही दिन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है.
थानाध्यक्ष बेदानंद सिंह ने जानकारी देते बताया कि चुनाव अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभाव से लागू होने के बाद राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दे दिया गया था कि वे सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थानों, प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थलों में लगाए गए बैनर पोस्टर होर्डिंग आदि को तुरंत हटा लें, किंतु पौआखाली में इसकी अनदेखी की गयी.
जहां स्थानीय मेलाग्राउंड के समीप और पवना चौक से एआइएमआइएम पार्टी का पोस्टर लगा हुआ पाया गया है जो आदर्श आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है. पुलिस ने दोनों ही जगह लगे पोस्टरों को जब्त करते हुए एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष इशहाक आलम के विरुद्ध कांड दर्ज किया है.
इधर प्रशासन का डंडा चलते ही राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता चौक चौराहे और गली गली में घुमकर यह देखने में जुटे हैं कि गलती से कहीं पोस्टर बैनर होर्डिंग लगा हुआ तो नहीं रह गया, क्योंकि वे भी कहीं इसी गलती की वजह से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का शिकार न हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें