21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं करने वाले 5 प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज

किशनगंज : इंटरमीडियट परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं करने वाले 5 शिक्षकों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया. गुरुवार देर शाम किशनगंज डीईओ कार्यालय के पत्रांक 155 दिनांक 6 मार्च 2019 अनुसार मूल्यांकन केंद्र में 5 मार्च तक योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने […]

किशनगंज : इंटरमीडियट परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं करने वाले 5 शिक्षकों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया. गुरुवार देर शाम किशनगंज डीईओ कार्यालय के पत्रांक 155 दिनांक 6 मार्च 2019 अनुसार मूल्यांकन केंद्र में 5 मार्च तक योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने को कहा गया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मिले इन 5 शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश पर नेहरू कॉलेज बहादुरगंज के अंग्रेजी विषय के शिक्षक पिंकू रंजन दास, हिंदी विषय के शिक्षक प्रभात कुमार झा, इतिहास विषय के शिक्षक डॉ मो जमेरुल आलम,मदन कुमार झा,एवं उर्दू विषय के शिक्षक डॉ मो इजहार हुसैन सरकारी आदेश का उल्लंघन करने व मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया. जिले में मारवाड़ी कॉलेज को इंटरमीडियट परीक्षा 2019 के मूल्यांकन केंद्र बनाया है.
इन शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर ससमय योगदान देकर मूल्यांकन कार्य करना था. लेकिन उक्त शिक्षकों द्वारा योगदान नहीं किया गया. जिसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के निर्देश पर डीईओ किशनगंज ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया.
डीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त शिक्षकों पर परीक्षा मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं देने, सरकारी आदेश का उल्लंघन करने, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन नहीं होने से छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संबंधी परीक्षा संचालन तृतीय अध्यादेश 1981 के अधीन प्रदत्त शक्ति के आलोक में आईपीसी के सुसंगत धाराओं में विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें