किशनगंज : पुलिस सप्ताह को ले जिला पुलिस, बीएमपी जवानों के अलावे शहरवासियों ने रविवार को रन फॉर पीस रैली निकाल शहर में शांति व सद्भावना का संदेश दिया. रैली को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष और एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन से मेजर रंजन कुमार, टाउन थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में रन फॉर पीस रैली निकाली गयी. जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल व शहरवासी शामिल हुए.
रैली पुलिस लाइन से पूरबपाली, पश्चिमपाली, चूड़ीपट्टी रोड होते गांधी चौक पहुंच समाप्त हुई. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस दौरान सभी थानाध्यक्षों को थाना परिसर में कम से कम आधे दर्जन पौधारोपण करने और थानों को विद्युत लाइट से रोशन करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कानून का राज पुलिस व पब्लिक के सहयोग से ही कायम रह सकता है. इसके लिए पुलिसकर्मी अपने कार्य जनता के सेवक के रूप में करें.
पुलिस बिना जनता के सहयोग से कुछ नहीं कर सकती है. जहां भी पुलिस पब्लिक साथ-साथ है, वहां विधि-व्यवस्था बेहतर है. पुलिस को जनता ही सूचनाएं देती है. जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर जवानों के द्वारा महिला सुरक्षा, दहेज और बाल विवाह उन्मूलन, शराबबंदी के प्रति पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक करने से जुड़े कई कार्यक्रमों की रूपरेखा लोगों को बतायी गयी. उधर मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर मनोज कुमार व पुष्पांजलि, द्वितीय स्थान पर धर्मेंद्र कुमार, शमसुद्दीन और तृतीय स्थान पर अमरेश कुमार, नंद लाल सिंह, कुमार गौरव और गणेश झा रहे.