17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कर्मियों व शहरवासियों ने निकाली रन फॉर पीस रैली

किशनगंज : पुलिस सप्ताह को ले जिला पुलिस, बीएमपी जवानों के अलावे शहरवासियों ने रविवार को रन फॉर पीस रैली निकाल शहर में शांति व सद्भावना का संदेश दिया. रैली को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष और एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन से मेजर रंजन कुमार, टाउन […]

किशनगंज : पुलिस सप्ताह को ले जिला पुलिस, बीएमपी जवानों के अलावे शहरवासियों ने रविवार को रन फॉर पीस रैली निकाल शहर में शांति व सद्भावना का संदेश दिया. रैली को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष और एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन से मेजर रंजन कुमार, टाउन थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में रन फॉर पीस रैली निकाली गयी. जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल व शहरवासी शामिल हुए.

रैली पुलिस लाइन से पूरबपाली, पश्चिमपाली, चूड़ीपट्टी रोड होते गांधी चौक पहुंच समाप्त हुई. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस दौरान सभी थानाध्यक्षों को थाना परिसर में कम से कम आधे दर्जन पौधारोपण करने और थानों को विद्युत लाइट से रोशन करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कानून का राज पुलिस व पब्लिक के सहयोग से ही कायम रह सकता है. इसके लिए पुलिसकर्मी अपने कार्य जनता के सेवक के रूप में करें.

पुलिस बिना जनता के सहयोग से कुछ नहीं कर सकती है. जहां भी पुलिस पब्लिक साथ-साथ है, वहां विधि-व्यवस्था बेहतर है. पुलिस को जनता ही सूचनाएं देती है. जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर जवानों के द्वारा महिला सुरक्षा, दहेज और बाल विवाह उन्मूलन, शराबबंदी के प्रति पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक करने से जुड़े कई कार्यक्रमों की रूपरेखा लोगों को बतायी गयी. उधर मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर मनोज कुमार व पुष्पांजलि, द्वितीय स्थान पर धर्मेंद्र कुमार, शमसुद्दीन और तृतीय स्थान पर अमरेश कुमार, नंद लाल सिंह, कुमार गौरव और गणेश झा रहे.

पुलिस अलग-अलग विषयों पर करेगी मंथन एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इसबार पुलिस द्वारा अलग-अलग विषयों पर मंथन भी किये जायेंगे, जिसमें सभी रैंक के पुलिस कर्मी शामिल होंगे. इसमें इंस्ट्रक्टर या रिसोर्स पर्सन की भूमिका में पुलिस महकमा के आला अधिकारियों के अलावा दूसरे राज्यों से आये कुछ विषयों के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे.
जिन विषयों पर पुलिस कर्मी मंथन करेंगे, उनमें साइबर क्राइम, आतंकवाद, वीवीआइपी सुरक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान और मानव संसाधन प्रबंधन, पुलिस-पब्लिक बाद विवाद, ट्रैफिक जागरूकता को कार्यशाला आदि शामिल है. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के अलावे रेडक्रास सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, मो टिकू सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें