18 जुलाई 2015 को मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अंतर्गत जिलेबिया मोड़ से हाई स्कूल तक जाने वाली सड़क का हुआ था निर्माण
Advertisement
जिलेबिया मोड़ जाने वाली सड़क जर्जर
18 जुलाई 2015 को मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अंतर्गत जिलेबिया मोड़ से हाई स्कूल तक जाने वाली सड़क का हुआ था निर्माण तीन साल में ही सड़क हो गयी जर्जर उठ रही निर्माण की मांग ठाकुरगंज : जिलेबिया मोड़ से प्रखंड मुख्यालय तक की सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क इतनी जर्जर […]
तीन साल में ही सड़क हो गयी जर्जर
उठ रही निर्माण की मांग
ठाकुरगंज : जिलेबिया मोड़ से प्रखंड मुख्यालय तक की सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है की अपने निर्माण के मात्र तीन वर्षों में ही यह सड़क उद्धारक की तलाश में है. बताते चले 18 जुलाई 2015 को मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अंतर्गत जिलेबिया मोड़ से हाई स्कूल तक जाने वाली सड़क का निर्माण हुआ था. जब सड़क का निर्माण हुआ तो लोगो ने राहत की सांस ली थी. लेकिन कुछ ही दिन के बाद से सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन गये है. जो कभी भी किसी बड़े घटना का गवाह बन सकता है. इन गड्डे के कारण लोगो को आगमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चले इस सड़क के किनारे प्रखंड मुख्यालय, उच्च विद्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, पशु चिकित्सा केन्द्र, विद्युत विभाग जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यालय हैं.
इसके बावजूद इस सड़क की जर्जरता की तरफ न प्रशासन न किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान है. इस मामले में पूर्व उप मुख्य पार्षद कृष्णा सिन्हा ने बताया की जलेबिया मोड़ से ठाकुरगंज बाजार जाने वाली सड़क दो हिस्सों में बनी. जलेबिया मोड़ से हाई स्कूल तक जाने वाली सड़क अपने निर्माण काल के शुरुआत से ही टूटने लगी तो हाई स्कूल से ठाकुरगंज बाजार तक जाने वाले सड़क की गुणवत्ता काफी बेहतरीन है. आखिर विभाग एक सड़क एक फिर दो इस्टीमेंट क्यों. उन्होंने जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement