किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला में बिहार सैन्य बल (बीएमपी) के एक जवान ने अपनी एके 47 रायफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आज आत्महत्या कर ली. पंचायत उपचुनाव को लेकर जिले के दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये वज्रगृह की सुरक्षा के लिए बीएमपी जवान राजीव नंदन तैनात कियेगये थे.
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि मृतक जवान राजीव नंदन सिंह (45) कटिहार जिला स्थित बीएमपी 12 में पदस्थापित थे. राजीव उक्त वज्रगृह की सुरक्षा के लिए तैनात पांच अन्य सहकर्मियों का ड्यूटी चार्ट बनाकर भोजन कक्ष में गये थे, तभी वहां अन्य जवानों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जवानों ने जब वहां जाकर देखा तो राजीव को खून से लथपथ पाया. उन्होंने इस घटना की सूचना अपने अन्य सहकर्मियों और अन्य पदाधिकारियों को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया है. राजीव कुछ दिन पूर्व ही अपनी बेटी की शादी कर ड्यूटी पर लौटे थे.