भरगामा : प्रखंड के जयनगर पंचायत वार्ड एक निवासी लालबहादुर चौपाल को बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. अपराधियों की गोली लालबहादुर चौपाल के सीने में लगी. परिजनों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी भरगामा में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद मौके पर पहुंचे मामले की जांच करते हुए पीड़ित के परिजनों से आवश्यक पूछताछ की.
मामले में गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद करते हुए एक अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में लाल बहादुर ने कहा है कि बुधवार की रात वे अपने दरवाजे पर बने मचान पर सो रहे थे कि टार्च की लाइट में दो लोगों को करीब आते देख उन्होंने उक्त दोनों व्यक्ति की पहचान के लिए कौन है की आवाज लगायी. इतना पूछते ही गांव के ही रणवीर चौपाल ने उन पर गोली चला दी. गोली उनके सीना के दाहिने हिस्से में लगी. इससे वह बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर जा गिरे. गोली चलाने के बाद दोनों अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गये.