किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में पीजी व बीएड की पढ़ाई शुरू करने की व्यवस्था को लेकर शनिवार को छात्र संघ चुनाव प्रभारी अमन रजा ने भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के कुलपति से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौपा. ज्ञापन के माध्यम से अमन रजा ने कुलपति को बताया कि किशनगंज अल्पसंख्यक बहुल व आर्थिक रूप से कमजोर जिले में शामिल है.इस जिले की तरक्की के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है. किशनगंज को जिला बने करीब 30 वर्ष होने को है, लेकिन जिले में एक भी उच्च शिक्षा को ले सरकारी कॉलेज नहीं बन पाया है.
उन्होंने कुलपति को अवगत कराते हुए बताया कि मारवाड़ी कॉलेज में पीजी व बीएड की पढ़ाई शुरू होने से दर्जनों छात्रों को उच्च शिक्षा व रोजगार में मील का पत्थर साबित होगा.अमन रजा ने दूरभाष पर बताया कि कुलपति महोदय ने आश्वशन दिया कि इस ओर जल्द ही पहल की जायेगी.इस मौके पर इस्तियाक आरफीन, निशांत कुमार, सुनील कुमार मौजूद थे.