23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूर दें भरपेट भोजन : डीएम

किशनगंज : बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार ने विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन योजना लागू की है. इस योजना के कारण विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ी है. विद्यालय में बच्चों को भरपेट भोजन जरूर दें. बच्चों के मूंह का निवाला छीनने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. ये […]

किशनगंज : बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार ने विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन योजना लागू की है. इस योजना के कारण विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ी है. विद्यालय में बच्चों को भरपेट भोजन जरूर दें. बच्चों के मूंह का निवाला छीनने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

ये बातें जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने कही. वे रविवार को स्थानीय टाउन हाल में बिहार मध्याह्न् भोजन योजना समिति किशनगंज के सौजन्य से आयोजित मध्याह्न् भोजन कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. कार्यशाला में उपस्थिति शिक्षकों की ओर मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि गुरु का स्थान सर्वोपरि है और पूजनीय भी है. इस गरिमा को बनाये रखे.

उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों से कहा कि आईभीआरएस (दोपहर) आपके मोबाइल में एक फोन आयेगा और उसमें तीन सवाल पूछे जायेंगे और प्रश्न का उत्तर उनके द्वारा निर्देशित बटन को दबाकर देना है. उन्होंने कहा कि मोबाइल चलाना सभी को आता होगा या फिर आज के प्रशिक्षण में अवश्य सीख ले.

वहीं जिला मध्याह्न् पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राहुल वर्मन ने ‘दोपहर’ के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक से उनके मोबाइल के माध्यम से तीन सवाल पूछे जायेंगे, जिसमें पहला सवाल होगा आपके विद्यालय में उपस्थित कुल विद्यार्थियों की संख्या दर्ज करें. मोबाइल पर बने अंकों के आधार पर संख्या को दर्ज करना है.

दूसरा सवाल आज जितने विद्यार्थियों को भोजन दिया गया है उसकी संख्या दर्ज करें. इसका भी उत्तर छात्रों की संख्या को अंकों में मोबाइल के जरिये बताना है. तीसरा सवाल आज यदि मीनू के अनुसार भोजन दिया गया है तो एक दबायें अन्यथा दो दबायें. उत्तर में यदि आज निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन दिया गया है तो मोबाइल पर बने अंकों में से एक दबायें. यदि मीनू के अनुसार नहीं दिया गया है तो मोबाइल पर बने अंकों में से दो दबाये.

श्री वर्मन ने कहा कि गुरूवार दोहपर के बाद तो दो सवाल किए जायेंगे. पहला सवाल होगा विद्यालय में अगले एक सप्ताह के लिए पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध है या नहीं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कई प्रश्न आपके द्वारा उत्तर देने के बाद भी किये जा सकते है.

वहीं एडीएम संजय कुमार झा ने कहा कि मध्याह्न् भोजन योजना में किसी की लापरवी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके डीपीओ वन चंद्रशेखर शर्मा, बीइओ विनायक त्रिपाठी, मदन शर्मा, शौकत अली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें