21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पार्किंग से कराह रहा शहर

सड़क जाम में फंस कर प्रतिदिन लोग होते हैं परेशान किशनगंज : शहर का अधिकांश हिस्सा अवैध पार्किंग से कराह रहा है. लचर ट्रैफिक व्यवस्था, जिला प्रशासन की उदासीनता, जिला परिवहन विभाग की अनदेखी और नगर परिषद प्रशासन की अक्षमता से शहरी क्षेत्र में अबतक एक भी पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं हो सका है. […]

सड़क जाम में फंस कर प्रतिदिन लोग होते हैं परेशान

किशनगंज : शहर का अधिकांश हिस्सा अवैध पार्किंग से कराह रहा है. लचर ट्रैफिक व्यवस्था, जिला प्रशासन की उदासीनता, जिला परिवहन विभाग की अनदेखी और नगर परिषद प्रशासन की अक्षमता से शहरी क्षेत्र में अबतक एक भी पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं हो सका है. इस दिशा में वर्षों से की जा रही कागजी खानापूरी का अबतक कोई भी सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है. अवैध पार्किंग से शहर में सड़क जाम की समस्या भी बढ़ती चली गयी. सड़क जाम में फंस कर प्रतिदिन लोग परेशान होते हैं. शहर की बड़ी समस्या बन चुकी अवैध पार्किंग से छुटकारा के लिए शहरवासियों द्वारा आवाज उठायी जाती है. लेकिन संबंधित विभाग संवेदनहीन बना हुआ है. बहरहाल इस शहर की मुख्य सड़के और चौक-चौराहा अवैध पार्किग में तब्दील होकर रह गये है.
अवैध पार्किंग को कई लोगों का संरक्षण शहर के कैलटैक्स चौक, पश्चिम पाली चौक सहित अन्य हिस्सों में अवैध पार्किंग के दौरान वाहनों का बेतरतीब ठहराव से स्थानीय कई लोगों को अवैध रूप से वसूली का धंधा काफी फल-फूल रहा है. शहर के अधिकांश हिस्सों में चौक-चौराहों पर अवैध रूप से वाहनों का ठहराव कारण वाले चालकों को स्थानीय कई लोगों का संरक्षण प्राप्त होता है. जिसके एवज में वाहन चालकों द्वारा संरक्षण देने वालों को नाजायज राशि दिये जाने की चर्चा सुनी जाती रही है. कैलटैक्स चौक पर अवैध पार्किंग की ओर नहीं पहुंच पा रही पुलिस की नजर
शहर के कैलटैक्स चौक और पश्चिमपाली पर अवैध पार्किंग की ओर थाना व ट्रैफिक पुलिस की नजर नहीं पहुंच पा रही है. इस चौक पर सुबह से देर संध्या तक हर समय दो से पांच ऑटो, इ-रिक्शा, टैक्सी-मैक्सी व बस का ठहराव होता है.
बैंकों-प्रतिष्ठानों के आगे होता बाइकों का बेतरतीब ठहराव
शहरी क्षेत्र में संचालित बीमा कार्यालय, अनेक बैंकों की शाखाएं सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर बड़ी संख्या में बाइक से आने वाले लोग अपनी बाइक बैंक की शाखा या फिर संबंधित प्रतिष्ठान, कार्यालय के आगे सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. जिससे दिनभर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. डे मार्केट यूनाईटेड बैंक शाखा, अस्पताल रोड शीतला मंदिर के समीप नेशनल इंश्यारेंस के सामने, एलआइसी शाखा, एसबीआइ मुख्य शाखा, देना बैंक, इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक शाखा, पश्चिमपाली के सामने दिनभर बैंक ग्राहकों की लगी बाइक से भी जाम लग जाता है. इसी तरह गांधी चौक, नेमचंद रोड, भगत टोली रोड, कगजिया रोड, फल चौक रोड, धर्मशाला रोड, पियाज पट्टी रोड बाजार चौक स्थित सड़क पर बैंक व स्थानीय मार्केट के ग्राहकों की बाइक घंटों तक खड़ा रहने से आम लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. यही हाल शहर के शंकर चौक, बाटा चौक सहित अन्य हिस्सों में सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों के निकट का होता है.
अवैध पार्किंग से आमजन परेशान
डे मार्केट, अस्तपाल रोड, गांधी चौक, नेमचंद्र रोड, फल पट्टी रोड, लौहारपट्टी, कैलटैक्स चौक से एमजीएम तक,धर्मशाला रोड अवैध पार्किंग में तब्दील हो जाने से दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है. निजी चार पहिया वाहन, मैक्सी, ऑटो, इ-रिक्शा जैसे वाहनों का अवैध पार्किंग के समक्ष यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस भी लाचार नजर आते हैं. अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों की मनमानी के सामने ट्रैफिक पुलिस लाचार नजर आता है. बहरहाल उक्त जगहों से गुजरने वाले लोगों को अवैध पार्किंग के कारण खासा पसीना बहाना पड़ता है. अवैध पार्किंग सड़क जाम को दे रहा बढ़ावा एनएच 31 के सर्विस रोड (स्टेशन माल गोदाम से धरमगंज तक)पर ट्रक, कैलटैक्स चौक पर ऑटो, ई रिक्शा व बस की अवैध पार्किंग सड़क जाम की समस्या को बढ़ावा दे रही है. इस सड़क पर वाहन चालकों की मनमानी के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को आवाजाही में कठिनाई हो रही है.
चिह्नित होते ही बनेगा पार्किंग जोन
‘शहरी क्षेत्र में पार्किंग जोन के लिए जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है. जमीन चिह्नित होते ही पार्किंग जोन बनाया जायेगा.सकी अवहेलना करने वाले प्रतिष्ठानों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.’
जमशेद आलम, नप उपाध्यक्ष किशनगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें