किशनगंज : अब तक जीआर की राशि नहीं मिलने से बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया. विगत वर्ष अगस्त माह में आयी बाढ़ से जिले में हुई तबाही से लोग अब तक नहीं उबर पाये है. जिला में आयी विनाशकारी बाढ़ के दौरान हजारों लोगों के आसियाने उड़ गये थे. बिहार सरकार द्वारा बाढ़ के बाद बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि के नाम पर छह हजार रुपये देने का कार्य किया था. वहीं जिले से सटे गाछपाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 3, 4, 5 में 12 अगस्त 2017 में आयी बाढ़ ने लोगों के घर उजार दिये थे. वार्ड सदस्य पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी के द्वारा सूची बनाकर अंचल कार्यालय में जमा किया गया था.
परंतु दस माह बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को जीआर की राशि का लाभ नहीं मिल पाया है. बाढ़ के दौरान तीनों वार्ड के दर्जनों घर पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गयी थी. परंतु इन पीड़ित ग्रामीणों को ना तो अब तक जीआर की राशि मिली है और ना ही छतिग्रस्त घर के निर्माण के लिए कोई राशि दी गई है.गाछपाड़ा पंचायत के सुलेमान, नजरुल, असलम, महबूबा आसमा खातुन, सुल्तान, फरजाना बेगम, सायरा बानू, अजमेरी, अफसर, मुस्ताक, सलीमुद्दीन, कलीमुद्दीन समेत दर्जनों बाढ़ पीड़ित मौजूद थे.