वारदात . पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
लखीसराय : पत्नी व तीन बच्चों की हत्या कर खुद की आत्महत्या
वारदात . पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने दिया घटना को अंजाम सूर्यगढ़ा : प्रखंड के माणिकपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में 35 वर्षीय पंकज महतो ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी 30 वर्षीया अर्चना देवी व तीन पुत्रों 6 वर्षीय प्रियांशु, चार साल के प्रिंस तथा तीन वर्ष के विक्की की […]
सूर्यगढ़ा : प्रखंड के माणिकपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में 35 वर्षीय पंकज महतो ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी 30 वर्षीया अर्चना देवी व तीन पुत्रों 6 वर्षीय प्रियांशु, चार साल के प्रिंस तथा तीन वर्ष के विक्की की गला घोंटकर हत्या कर घर के कमरे में ही खुद गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात की है. परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई तब तक घर के सभी सदस्य मौत की आगोश में सो चुके थे.
रोहतक में मजदूरी करता था पंकज
मृतक पंकज महतो लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले रंजीत महतो के तीन पुत्रों में सबसे छोटे थे. दो भाई हरेराम महतो व लालू महतो भी पंकज महतो की भांति ही रोहतक में मजदूरी करते हैं. दोनों भाई का परिवार पास के ही अलग मकान में है. उन्हीं के साथ मृतक पंकज की मां
फुलेश्वरी देवी भी रहती है. जिस घर में घटना हुई वहां केवल पंकज महतो का परिवार रहता था. पंकज की साली तथा मृतका अर्चना देवी की बहन काजल कुमारी भी तीन-चार वर्ष से अपनी बहन के यहां ही रहकर पढ़ाई करती है. पंकज पांच दिन पूर्व ही 22 मई को रोहतक से घर आया था. घटना की रात पंकज की साली दूसरे घर पर सोयी थी.
परिवार के पांच सदस्यों की एक साथ मौत से गांव में कोहराम
दीवार फांदकर गयी तो वहां पड़ी थी लाशें
काजल ने घटना के संदर्भ में बताया कि वह मध्य विद्यालय माणिकपुर में सातवीं कक्षा में पढ़ती है. सुबह जब वह स्कूल जाने के लिये दूसरे घर से अपनी बहन अर्चना के घर आयी तो घर अंदर से बंद था. काफी देर दरवाजा पीटा तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला.
आखिरकार आंगन की दीवार फांदकर किसी
तरह घर में पहुंची तो घर का दृश्य हृदय विदारक था. घर के आंगन में दक्षिण दिशा में पानी के छोटे से सोख्ते में बहन अर्चना की लाश पड़ी थी. अंदर कमरे का दरवाजा खुला था. कमरे के दक्षिण दिशा में पंकज महतो का शव ऊपर सिलिंग से ट्रंक पर लटक रहा था. कमरे के पलंग पर तीनों बच्चे मृत पड़े थे.
हत्या व आत्महत्या की दर्ज की गयी प्राथमिकी
मां फुलेश्वरी देवी ने बताया कि पांच दिन पूर्व ही पंकज रोहतक से आया था और तीन-चार दिन बाद पटना जाने की बात कह रहा था. पूर्व से पति-पत्नी के बीच किसी तरह के विवाद की जानकारी नहीं है. मामले को लेकर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया प्रथम दृश्ट्या मामला पारिवारिक विवाद का लगता है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि पहले पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को गला दबाकर हत्या कर दी फिर घर के कमरे में सिंलिंग से लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस द्वारा हत्या एवं आत्महत्या दो तरह की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मनीष कुमार भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की
जानकारी ली तथा पुलिसकर्मियों से सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजेश रंजन, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एएसआई सुबोध कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.
जोकीहाट में 53 फीसदी मतदान, मतगणना 31 को
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ उपचुनाव
उपचुनाव में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी को बधाई
गुरुवार की सुबह आठ बजे बाजार समिति मतगणना कार्य
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला अधिकारी ने दी जानकारी
लखीसराय प्रभात
मासूम बच्चों के साथ दंपती की मौत से गांव में शोक की लहर
घर में अंडा-कड़ी और रोटी बना था, जिसे खाकर काजल सोने दूसरे घर चली गयी
ही परिवार के सभी पांच सदस्यों की एक साथ मौत से गांव के लोग हैं स्तब्ध
भूसे के ढेर से 105 लीटर शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार
शराब की होगी जांच
पैक्सों में सदस्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन का अभियान शुरू
मात्र 11 रुपये में बनेंगे पैक्स के सदस्य
पैक्सों में सदस्य बनने के लिए आवेदकों को मात्र 11 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और ऑनलाइन आवेदन के बाद जांचोपरांत सदस्यता शुल्क के रूप में सहकारिता बैंक में एक रुपया प्रवेश शुल्क व 10 रुपया शेयर मनी के रूप में जमा करना होगा राशि जमा कराने के बाद प्राप्ति रसीद दिखाने पर सदस्यता प्रमाणपत्र मुहैया कराया जायेगा उल्लेखनीय है कि जिले में 170 पैक्स है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement