किशनगंज : हेलो, आप के पास हेलमेट क्यों नहीं है? आज छोड़ रहे हैं, कल से कार्रवाई की जायेगी. कोशिश करें आज ही हेलमेट खरीद लें. अन्यथा कल से बचना मुश्किल होगा. सामने से जवाब मिला, जी सर ऐसी गलती अब नहीं होगी. यह शहर में ही नहीं बल्कि, ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला. नये एसपी कुमार आशीष के फरमान पर तेज तर्रार एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार शहर चौक-चौराहों पर अभियान चलाकर पुलिस पदाधिकारियों से लेकर जवान बिना हेलमेट वाले चालकों व ट्रिपल लोडिंग सवार को अंतिम हिदायत देकर छोड़ रहे थे. सड़क एसडीपीओ के साथ लाव लश्कर देख बिना हेलमेट वाले चालकों की हालत खराब हो जाता था. पास आने पर जब प्यार से समझाया जा रहा था तो सभी राहत का सांस ले रहा थे.
कई जगहों पर पुलिस को देख बाइक चालक पतली गली से भागते नजर आये. एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर बाइक चलाना है तो हेलमेट पहना होगा. अन्यथा ऐसे लोगों से जुर्माना की राशि ही नहीं बल्कि, अन्य कार्रवाई भी की जाएगी. ट्रिपल लोडिंग करना लोग भूल जाये. कल कैसे सफर कर रहे थे इससे कोई वास्ता नहीं है. लेकिन, अब नियम संगत बाइक चलाना होगा. उन्होंने कहा लहेरियाकट वालों की अब खैर नहीं है. खासकर ऐसे बाइक चालकों की खैर नहीं है जो अपने साइंलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालते हैं. बुलेट गाड़ी में ऐसी शिकायत काफी मिल रही है. इस स्थिति में चालक से दो हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूली जायेगी. साथ ही दोषी चालकों से यह पूछा जाएगा कि इस तरह का सिस्टम किस गैरेज से लगाया गया है. इसके बाद उस मिस्त्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपीओ ने कहा कि पुलिस बेहतर विधि व्यवस्था के लिए ऐसे तो काफी प्लान है. लेकिन, सबसे पहले सड़क पर पुलि¨सिंग दिखे ऐसा काम किया जा रहा है.