किशनगंज : बुधवार अहले सुबह तेज आंधी से फसल, मकान व झोपड़ी को भारी नुकसान हुआ है. पिपला चौक के समीप एक विशाल पीपल का पेड़ गिरने से किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क करीब 4 घंटे तक बंद रहा. इस बीच दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गया. सड़क बंद होने से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सूचना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी व स्थानीय लोगो की सहायता से पेड़ को सड़क से हटाया गया. करीब 11 बजे यातायात बहाल हुआ. हालांकि मौसम विभाग ने कई दिन पहले ही तेज आंधी व तूफान आने की चेतावनी पत्र जारी किया था. इस आंधी में कई लोगो को मामूली चोटें आने की सूचना मिली है.