17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश व ओलावृष्टि से फसल को क्षति

बिशनपुर : बे मौसम लगातार हो रही अतिवृष्टि से प्रखंड क्षेत्र के मक्का व गरमा धान के किसान मायूस है. बुधवार की अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र में आयी तेज हवा के साथ जोरदार बारिश से जहां किसानों के खेत में लगी मक्के की फसल व गरमा धान प्रभावित हुआ है़ वहीं कच्चे पूस व टीन […]

बिशनपुर : बे मौसम लगातार हो रही अतिवृष्टि से प्रखंड क्षेत्र के मक्का व गरमा धान के किसान मायूस है. बुधवार की अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र में आयी तेज हवा के साथ जोरदार बारिश से जहां किसानों के खेत में लगी मक्के की फसल व गरमा धान प्रभावित हुआ है़ वहीं कच्चे पूस व टीन की छत्ती भी उड़ गये. चारों ओर त्राहिमाम का माहौल चारों ओर व्याप्त हो गया है. संभावित प्राकृतिक आपदा व आंधी तूफान को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट से जहां आम लोग सहमे हुए हैं वहीं आसमान में काले बादल देख लोगों में दहशत पैदा हो जाती और अपने अपने काम को छोड़कर घर में छुपने को विवश हो जाते जिससे आम लोग न सलीके से काम कर सकते और न ही ईश्वर ही ठीक से करने देता.

क्षेत्र के किसान सीताराम यादव, एलबी सिंह, जकी असगर, मंगलेश्वर यादव, रागिब अनवर सहित कई लोग बताते हैं कि जब हमें बारिश की आवश्यकता थी तो कड़ी धूप का सामना करना पड़ा अब जबकि फसल काटकर तैयार करने की बारी आयी तो बारिश ने किसानों के मनसूबे पर पानी फेर रहा है. अगर इस प्रकार बारिश होती रही तो किसानों का दिवालिया होने से बच पाना मुश्किल जान पड़ता है. उदास किसानों ने हजारों एकड़ में पके मक्का व गरमा धान फसल बचाने की ईश्वर से दुहाई मांग रहें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें