12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम संचालक सहित आरोपित चिकित्सक फरार

किशनगंज : शहर के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला की मौत बुधवार की देर रात्रि को हो गयी. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन के चलते हुई है. महिला की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश को देखते हुए चिकित्सक व अन्य कर्मी मौके से […]

किशनगंज : शहर के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला की मौत बुधवार की देर रात्रि को हो गयी. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन के चलते हुई है. महिला की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश को देखते हुए चिकित्सक व अन्य कर्मी मौके से फरार हो गये. परिजनों ने डॉ संतोष कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि सिजरियन के बाद महिला ने एक पुत्री को जन्म दी थी. इसके एक दिन बाद प्रसूता की स्थिति खराब होने लगी, तो चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन दे दिया. इससे उसकी की मौत हो गयी.

पश्चिम बंगाल के करणदिघी थाना क्षेत्र के पौटी गांव निवासी जयंती देवी पति मुकेश साह को प्रसव पीड़ा के दौरान इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज में भर्ती कराया था. महिला की हालत गंभीर देख कर सदर अस्पताल के चिकित्सकों उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, अस्पताल के पास एक महिला दलाल ने प्रसव पीड़ित
महिला के परिजनों को झांसा देकर एक निजी क्लिनिक नूर अलसिफा नर्सिंग होम, मदीना मार्केट, कॉलेज रोड पश्चिम पाली में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. उधर मौके पर पहुंचे नप उपाध्यक्ष जमशेद आलम ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप:
नर्सिंग होम में महिला की मौत की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ नर्सिंग होम के बाहर लग गयी. लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. इधर महिला के पति मुकेश साह ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए. मेरी पत्नी को हमसे छीन कर व मेरी नवजात के सिर से मां का साया छीनने वाले को कभी माफ नहीं करेंगे. वहीं, पुलिस ने लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के परिजन के लिखित शिकायत पर टाउन थाने में चिकित्सक संतोष कुमार, नर्सिंग होम संचालक और महिला दलाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का लगाया आरोप, नर्सिंग होम के सामने परिजनों ने किया हंगामा
सदर अस्पताल में दलाल सक्रिय, निजी नर्सिंग होम के लिए दलाल करते हैं काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें