किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले से एक सनसनीखेज घटना की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के नगर थाना इलाके में रहने वाली एक नाबालिग ने अपने ही भाई और पिता पर रेप का मामला दर्ज कराया है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज होते ही नाबालिग के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर स्थानीय बाजार में तरह-तरह की चर्चा है.
पुलिस ने मीडिया को बताया है कि जिले के नवाबगंज की रहने वाली नाबालिग लड़की का आरोप है कि उसके पिता और उसके भाई ने पहले उसे बुरी तरह पिटा और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लड़की ने पुलिस को बताया कि जब उसने शोर मचाया, तब स्थानीय लोगों ने उसे बचाया. जिले के एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद और पीड़िता के बयान के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : क्राइम डे बना शुक्रवार, विभिन्न जिलों में बेखौफ अपराधियों ने की 6 लोगों की हत्या