23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को घर से निकाला

किशनगंज : दहेज उत्पीड़न मामले की शिकायत लेकर बहादुगंज थाना क्षेत्र के निवासी स्वर्ग तमीजुद्दीन की पुत्री नफीसीन बेगम गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंची. पीड़िता ने एसपी को आवेदन सौंप कर अपनी आपबीती सुनाई एवं थाना द्वारा कोई करवाई नही करने की जानकारी दी. पीड़िता ने बताया कि दुलाली हाल मुकाम डाला निवासी सहादान आलम […]

किशनगंज : दहेज उत्पीड़न मामले की शिकायत लेकर बहादुगंज थाना क्षेत्र के निवासी स्वर्ग तमीजुद्दीन की पुत्री नफीसीन बेगम गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंची. पीड़िता ने एसपी को आवेदन सौंप कर अपनी आपबीती सुनाई एवं थाना द्वारा कोई करवाई नही करने की जानकारी दी.

पीड़िता ने बताया कि दुलाली हाल मुकाम डाला निवासी सहादान आलम कुछ माह पूर्व मेरा विवाह हुआ था. हमदोनों के विवाह के बाद हमलोग का एक पुत्र रजा हुआ. पुत्र होने के कुछ माह बाद ही मेरा पति सहादान आलम मुझसे दहेज की मांग करने लगा और इसी वर्ष 13 फरवरी को मुझे मारपीट कर मेरे पुत्र के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व सहादान आलम मेरे गांव अपने चाचा के घर आया करता था. उसी दौरान उसने मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
उसके बाद मुझे डरा धमका कर लगातार मेरे इच्छा के विरुद्ध मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा. इसी दौरान मैं आठ माह की गर्भवती हो गई. गांव समाज को जब इस बात की जानकारी हुई तो समाज के लोगों द्वारा पंचायती के बाद सहादान आलम मेरे साथ विवाह करने को राजी हुआ. विवाह के एक माह बाद ही सहादान से मुझे एक पुत्र हुआ.परंतु उसके मन में कुछ और ही चल रहा था.अचानक कुछ माह के बाद वह मुझसे कहने लगा कि तुम अपने घर से दो भरी सोना और एक बुलेट गाड़ी लेकर आओ उसके बाद ही मेरे साथ रहना. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता इस दुनिया में नहीं है. उसकी गरीब बुढ़ी मां है और एक बहन है.
उनलोगों के पास कुछ भी नहीं है.पीड़िता ने जानकारी दी कि बहादुगंज थाना में कांड संख्या 46/18 संबंधित धारा के तहत मेरे पति के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज होने के बावजूद वहां की पुलिस किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी राजीव मिश्रा को आवेदन सौंपा कर न्याय की गुहार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें