चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिये कई निर्देश
Advertisement
नियमित रूप से लें दवा, टीबी पूरी तरह से हो जायेगा खत्म
चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिये कई निर्देश फारबिसगंज : टीबी का रोग एक ऐसा रोग है जिसके उपचार में यदि रोगी नियमित रूप से दवा का सेवन करें तो ये बिल्कुल ठीक हो जाता है. यदि सामान्य टीबी के रोगी अस्पताल में जांच के उपरांत मिलने वाली दवाओं का निश्चित अवधि तक नियमित रूप […]
फारबिसगंज : टीबी का रोग एक ऐसा रोग है जिसके उपचार में यदि रोगी नियमित रूप से दवा का सेवन करें तो ये बिल्कुल ठीक हो जाता है. यदि सामान्य टीबी के रोगी अस्पताल में जांच के उपरांत मिलने वाली दवाओं का निश्चित अवधि तक नियमित रूप से सेवन नहीं करते हैं, तो वैसे ही रोगी जटिल टीबी रोग एमडीआर टीबी रोग के चपेट में आ जाते हैं. जो टीबी का एक खतरनाक प्रकार है. बिहार सरकार की तरफ से फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल के टीबी वार्ड में सीबीनेट नामक एक आधुनिक लैब मशीन की स्थापना होने जा रही है.
उपरोक्त बातें सोमवार को अनुमंडल अस्पताल के औचक निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन डॉ एनके ओझा ने कही. सिविल सर्जन डॉ ओझा ने कहा कि उक्त सीबीनेट मशीन एमडीआर टीबी रोग के प्रकार व स्थिति को बताते हुए उसके मुताबिक चलने वाली दवाओं की भी जानकारी देगी. इस प्रकार के जांच मशीन के स्थापना हो जाने से एमडीआर टीबी के रोगियों की संख्या में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि एक आंकड़े के मुताबिक संपूर्ण भारत में एमडीआर टीबी के रोग से लगभग 05 से 06 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं. यदि लोग जागरूक हो जायें, नियमित दवा खायें, जांच करायें तो यह रोग जड़ से समाप्त हो जायेगा.
दिया निर्देश, करें सास-बहू सम्मेलन
सिविल सर्जन ने औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रसव गृह, ओपीडी पंजीयन कक्ष, दवा वितरण काउंटर, टीकाकरण काउंटर सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश दिये. वहीं उन्होंने एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक भी की. बैठक के दौरान मौजूद एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों को सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि बुधवार व शुक्रवार को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में आरोग्य दिवस मनायें और इस दिन टीकाकरण के अलावा परिवार नियोजन, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें. साथ ही सास बहू सम्मेलन कर गर्भावस्था के समय के देख भाल के विषय में लोगों को जागरूक करें.
सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि प्रत्येक महीने की नौ तारीख को अनुमंडल अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के सभी प्रकार के जांच की व्यवस्था नियमित रूप से करने व प्रत्येक महीना की 20 तारीख को पुरुष भागीदारी दिवस मनाते हुए पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन के विषय में जागरूक करने का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन ने बिहार व भारत सरकार के निर्देश पर 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवारा को ले कर स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलायी. इस मौके पर सिविल सर्जन के अलावा डीपीएम एनके ओझा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद, अविनाश कुमार, अरुण कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement