किशनगंज : कार्यपालक सहायकों का चौथे दिन गुरुवार को भी हड़ताल जारी रही. 26 मार्च से लगातार विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक अपने मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित डा. अंबेडकर टाउन हॉल के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है़ गुरुवार को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के प्रधान सचिव व मिशन निदेशक का जारी पत्र को जला कर विरोध जताया़ बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले किशनगंज जिले के कार्यपालक सहायक हड़ताल में है़
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के प्रधान सचिव व निदेशक आमिर सुब्हानी ने पत्र जारी कर सभी डीएम को निर्देश दिया है कि हड़ताल में गये है उसे नोटिस जारी करने सहित कई निर्देश है़ कार्यपालक सहायक समान काम समान वेतन, सरकारी सेवक आदि सुविधा सरकार दो़