दिघलबैंक, किशनगंजः प्रखंड क्षेत्र के इकड़ा पंचायत अंतर्गत रामगंज गांव में मंगलवार दोपहर आग लग जाने से तेरह घर जल गये. समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.
जानकारी के अनुसार इस घटना में मो सफीक, मुस्मात तमन्ना बेगम, मो नईमुद्दीन, कैसर आलम, अजीमुद्दीन, मोहमोद्दीन एवं संजीदा बेगम का घर एवं उसके अंदर रखे गये समान पूरी तरह से जल गये. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
घटना की सूचना के पश्चात सीओ अश्विनी चौबे अपने अधीनस्थ कर्मचारी मो शहाबुद्दीन के साथ मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया. पीड़ित परिवार को आपदा मद से 47 सौ रुपये वितरण किया.