21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़ा स्टेडियम झंडोत्तोलन के लिए सज-धज कर तैयार

किशनगंज : 69वें गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर प्रशासनिक महकमे द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. खगड़ा स्थित मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम सज कर तैयार है. स्टेडियम में बने पंडाल और पीलरों में तिरंगे के कपड़ों का प्रयोग किया गया है. वहीं पुराना अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित झंडोत्तोलन स्थल […]

किशनगंज : 69वें गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर प्रशासनिक महकमे द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. खगड़ा स्थित मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम सज कर तैयार है. स्टेडियम में बने पंडाल और पीलरों में तिरंगे के कपड़ों का प्रयोग किया गया है. वहीं पुराना अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित झंडोत्तोलन स्थल एवं वहां आजादी के समय से ही मौजूद तोप का रंग रोगन किया गया है. स्टेडियम से लेकर समाहरणालय तक साफ सफाई जोरों पर है.

नगर परिषद सफाई कर्मी पूरे क्षेत्र की साफ सफाई में जुटे हुए हैं. मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम में मद्य निषेध मंत्री व जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे. वहीं नौ बज कर 45 मिनट पर समाहरणालय में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावे एसडीओ शफीक आलम अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे. जिप कार्यालय में जिप अध्यक्ष रुकैया बेगम, नप अध्यक्षा जानकी देवी झंडोत्तोलन करेंगी. न्यायालय परिसर में जिला जज दिनेश प्रसाद सिंह और जिला अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नुरुस सोहेल झंडोत्तोलन करेंगे. शाम छह बजे से टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में शान से लहराया जायेगा तिरंगा. मुख्य समारोह प्रखंड मुख्यालय में होगा इसके अलावे दिघलबैंक, कोढ़ोबाड़ी, गंधर्व डांगा थाना, सेंट्रल बैंक दिघलबैंक, एसबीआइ धनतोला, ताराबाड़ी, यूबीजीबी टप्पू, तुलसिया के अलावे भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी के कैंप और प्रखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सभी शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाने की तैयारी है, जबकि प्रखंड के निजी विद्यालयों ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल खाड़ीटोला, आरसीएस पब्लिक स्कूल हरवाडांगा, गजेंद्र पब्लिक स्कूल तुलसिया, पार्वती मित्तल सरस्वती शिशु मंदिर टप्पू में ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. इसके अलावा राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जायेगा.
भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी
गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार के गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी चौकसी बरती जा रही है. एसएसबी के जवान लगातार सीमा पर पेट्रोलिंग करते नजर आ रहें है.इसके अलावे स्थानीय पुलिस प्रशासन भी असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रख रही है, सीमा पर आने-जाने वालों की सघन जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें