किशनगंजः जिले के अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ है. इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए डायट के प्राचार्य सीके पटवा ने बताया कि जिले के 1813 शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 36 शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 36 केंद्रों पर निबंधन कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि आवेदन अपने अपने केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म भरेंगे तथा एक सादे कागज पर अपना फोटो चिपका कर हस्ताक्षर कर उसे जमा करेंगे.
आगामी 5 मई तक आवेदन जमाव करने काव कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्य को विधिवत चलाने के लिए बीईओ को पूर्व में साधन सेवी से प्राप्त आवेदन उपलब्ध कराने कहा गया था परंतु प्राप्त आवेदकों की संख्या काफी कम होने के कारण अवधि में विस्तार किया गया है. जिसकी सारी शर्ते पूर्ववत रहेंगी. वहीं एक सवाल के जवाब में श्री पटवा ने कहा कि सभी प्रशिक्षण केंद्रों में सीरियल के आधार पर अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.