-परेशान अभिभावकों ने थानेदार से लगायी गुहार
कुर्साकांटाः इन दिनों बच्चे भी नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं. इन बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के नशे की लत को छुड़ाने के लिए अब थाना पहुंचने लगे हैं. एक मई को कुर्साकांटा निवासी विष्णुदेव साह अपने दस वर्षीय पुत्र सूरज कुमार व कुर्साकांटा नवटोली निवासी मो कासिम अपने नौ वर्षीय पुत्र सफरूद्दीन को लेकर कुर्साकांटा थाना पहुंचे. दोनों अभिभावकों ने थानाध्यक्ष से फरियाद लगायी कि साहेब इन्हें आप जेल भेज दीजिए. जब थानाध्यक्ष ने दोनों का आरोप जानना चाहा तो अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चे नशे की लत के कारण घर में ही चोरी करने लगे हैं.
थानाध्यक्ष ने दोनों बच्चों को समझा कर छोड़ दिया. अभिभावकों ने बताया कि ये बच्चे सनफिक्स, डेन्डराइट आदि का सेवन नशे के रूप में करने लगे हैं. इसका नशा इतना खतरनाक है कि इसके सेवन के बाद इनमें फिर से नशा करने की प्रवृत्ति गहरी होती चली जाती है. बच्चे बार-बार इसका प्रयोग करना चाहते हैं. ज्ञात हो कि लगभग 25 से 30 रुपये में मिलने वाला यह रासायनिक पदार्थ टूटे हुए सामानों को जोड़ने में इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए बच्चे अब घर में चोरी करने लगे हैं.