किशनगंजः कृष्णा होटल में देहव्यापार कराने के आरोप में होटल के संचालक रवि साहा व युगल को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने गुरुवार दोपहर शहर के एनएच-31 किनारे स्थित होटल कृष्णा में छापेमारी कर एक युवक व एक लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया.
जिन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना अंतर्गत ग्राम तीन पोल निवासी युवती को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार बवाना कॉलोनी दिल्ली में पानी लाइन में ऑपरेटर का कार्य करने वाले मो इस्लाम पिता अबुल कलाम की दोस्ती फेशबुक के माध्यम से तीन पोल निवासी एक लड़की से हुई. लड़की बीए पार्ट वन की छात्र है. चैटिंग के माध्यम से उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी. गुरुवार को प्रेमी इस्लाम अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने इस्लामपुर जा पहुंचा. इस्लाम उसे झांसा देकर अपने साथ किशनगंज ले आया.
दोनों होटल कृष्णा के कमरा नंबर 15 में चले गये. होटल संचालक रवि साहा ने भी होटल रजिस्टर में उनका नाम न दर्ज कर उन्हें कमरा मुहैया करा दिया. लेकिन होटल में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा कराने वालों पर स्थानीय पुलिस द्वारा पूर्व से नजर रखे जाने के कारण वे पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ मो कासीम, नगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा के साथ-साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे.