कुर्साकांटाः प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार की संध्या आंधी में कई घर उजड़ गये जबकि फसलों को भी नुकसान हुआ है़ रहटमीना, कुआडी, पहुंसी, डाढ़ापीपर आदि गांव के एक दर्जन परिवारों के फूस तथा टीन के घर तेज आंधी की चपेट में आकर गिर गय़े जबकि किसानों के खेतों में लगे मक्का, केला आदि के पेड़ भी टूट गये.
जिसकारण किसानों के मक्का तथा केला के फसलों को काफी नुकसान हुआ है़ पलासी से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को आयी चक्रवाती तूफान व ओला वृष्टि ने कई परिवारों को घर से बेघर कर दिया. अचानक आये चक्रवाती तूफान, बारिश व पत्थर ने किसानों के बीच तबाही मचा दी है. इससे मक्का के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही जूट, आम, लीची, कटहल आदि के फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
वहीं विभिन्न गांव में बने फूस व टीन का घर उजड़ गया. कई लोगों के टीन का छप्पर भी धारासायी हो गया. इससे वे छत विहित हो गये हैं. पलासी बाजार स्थित काली मंदिर परिसर में विशाल आम के वृक्ष को आंधी ने जड़ से उखाड़ दिया. जिससे बगल में किराये दारों की फूस की बनी झोपड़ी भी उजड़ गयी.