28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी की शराब से जश्न मनाने की हो रही तैयारी

नव वर्ष . शराब कारोबारियों की बढ़ गयी है सक्रियता सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों द्वारा नववर्ष के डिमांड को देखते हुए शराब का स्टॉक किया जा रहा है. किशनगंज : न्यू ईयर के जश्न को रंगीन बनाने में शराब कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गयी है. नव वर्ष की शुरुआत पर शराब की अधिक […]

नव वर्ष . शराब कारोबारियों की बढ़ गयी है सक्रियता

सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों द्वारा नववर्ष के डिमांड को देखते हुए शराब का स्टॉक किया जा रहा है.
किशनगंज : न्यू ईयर के जश्न को रंगीन बनाने में शराब कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गयी है. नव वर्ष की शुरुआत पर शराब की अधिक डिमांड को देखते हुए तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र से शराब लाकर स्टॉक करने में जुट गये हैं. अवैध शराब कारोबारी अधिक कमाई के लिए उत्पाद अधिनियम के सख्त कानून को दरकिनार कर लगातार बंगाल और नेपाल से शराब तस्करी कर जमा कर रहे हैं. लोगों की डिमांड के अनुसार कम कीमत से लेकर अधिक कीमत वाले ब्रांडेड शराब की तस्करी की जा रही है,
ताकि सभी प्रोफाइल के लोगों को हैसियत और पसंद के अनुसार शराब उपलब्ध कराया जा सके. ऐसे शराब कारोबारियों के अवैध कारोबार के नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस भी दिन-रात काम कर रही है. लेकिन कारोबारियों का पैर थम नहीं रहा है. आये दिन विभिन्न थाना क्षेत्र में रोजाना शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं और तस्कर के पास से सैकड़ों लीटर शराब बरामद हो रहे है. पकड़ाये शराब तस्करों को जेल भेजा जा रहा है फिर भी शराब कारोबारियों के लिए पुलिस हिरासत और जेल कोई मायने नहीं रखता है. शराबबंदी के डेढ़ साल बीतने के बाद भी ऐसे शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है.
कई स्तर पर हो रहा शराब कारोबार
शराब का धंधा कई स्तर पर हो रहा है. धंधा से जुड़े कुछ मुख्य कारोबारी सीमावर्ती क्षेत्र से शराब तस्करी कर निश्चित ठिकाने तक लाने का काम करते हैं. उसके बाद कई छोटे-छोटे कारोबारियों के बीच मांग के अनुसार शराब डिस्ट्रीब्यूट कर देता है. इस प्रकार के छोटे-छोटे डिस्ट्रीब्यूटर का जाल शहर से लेकर गांव तक फैला है, जो बड़े कारोबारियों से शराब लेकर होम डिलिवरी करने वाले को शराब सप्लाई करता है. मुख्य शराब तस्कर से होम डिलिवरी करने वाले और ग्राहकों तक पहुंचते-पहुंचते शराब की कीमत निश्चित कीमत से दोगुना से तीन गुना तक बढ़ जाती है.
शराब कारोबारी रोज बदलते हैं तरीके
उत्पाद अधिनियम को सख्ती से लागू करने में पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद शराब का कारोबार नहीं बंद हो रहा है. तस्कर पुलिस की चाल को भांप कर नये तरीके से कारोबार को संचालित कर रहे हैं. सीमावर्ती क्षेत्र से शराब लाने और होम डिलिवरी करने तक का तरीका प्रतिदिन बदल रहा है. सीमावर्ती क्षेत्र से शराब तस्करी के लिए तस्कर एंबुलेंस, यात्री बस, ट्रक और ट्रैक्टर पर बालू, गिट्टी, फल के कार्टून आदि के नीचे छिपाकर और गाड़ी में गुप्त खांचा बनाकर शराब ढोने का काम कर रहे हैं. तस्कर ऐसे नये-नये तरीके का इजाद कर शराब तस्करी कर रहे हैं जिसे आसानी से नहीं पकड़ा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें