किशनगंज : ठंड का मौसम शुरू होते ही अपराधी सक्रिय हो जाते है़ं विगत समय में किशनगंज व इसके आस पास के इलाके में जितनी भी डकैती की वारदात हुई है वह ठंड के मौसम में ही हुई है़ अपराधी जब डकैती की वारदात को जब अंजाम देने जाते हैं जब दहशत फैलाने के लिए या घिर जाने पर बच कर भागने के लिए बम का उपयोग करते है़ं
ऐसे में किशनगंज की सीमा से सटे बंगाल में जिंदा बम का बरामद होना इस बात की ओर स्पष्ट संकेत करता है़ अपराधियों द्वारा कहीं कोई वारदात को अंजाम देने की योजना थी़ ऐसा भी हो सकता है कि कहीं डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे़ विगत 20 नवंबर को ही ग्वालपोखर थाना अंतर्गत ही दर्जनों अपराधियों ने जितनपुर कर्मकार पाड़ा में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया था़ दो दिन बाद ही इस कांड में शामिल अपराधियों में 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर डकैती के सामान बरामद करने में ग्वालपोखर पुलिस सफलता हासिल किया है,
जिसमें एक अपराधी किशनगंज जिले का भी शामिल है़ ऐसी भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है कि इसी डकैती कांड के लिए बम ले जाया गया हो लेकिन उपयोग नहीं होने पर वापसी के समय अपराधी द्वारा झाड़ी में छिपा दिया गया हो़ बहरहाल जो भी हो लेकिन वर्तमान समय में पुलिस को चौकन्ने रहने की आवश्यकता है़