किशनगंज में बोले ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
Advertisement
प्रदेश में मनरेगा के तहत तैयार किये जायेंगे 10 हजार खेल मैदान
किशनगंज में बोले ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार 5.42 करोड़ से बनने वाले सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र भवन का मंत्री व विधायक ने किया शिलान्यास किशनगंज : सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत राज्य में दस हजार खेल के मैदान तैयार किये जायेंगे. […]
5.42 करोड़ से बनने वाले सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र भवन का मंत्री व विधायक ने किया शिलान्यास
किशनगंज : सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत राज्य में दस हजार खेल के मैदान तैयार किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान किया जायेगा. इसके लिए मनरेगा, बकरी पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन शेड, ग्रामीण हाट को विकसित किया जाना है. वे एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को किशनगंज पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने जिले के पदाधिकारियों के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, मनरेगा, जीविका आदि कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की.
समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री ने 2010 से इंदिरा आवास में अपेक्षित प्रगति नहीं होने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्र के इंदिरा आवास सहायक के विरुद्ध कार्रवाई करें. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे सभी इंदिरा आवास जो पूर्ण नहीं हुए हैं, उनकी मॉनीटरिंग कर 6 महीने में अर्धनिर्मित आवासों को पूर्ण करवाएं. प्रदेश में मनरेगा…
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि अभियान में तेजी लाकर पंचायतों को ओडीएफ करवाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाकर निजी जमीन पर पौधरोपण करवाएं. इसके अलावे उन्होंने जीविका, सांसद आदर्श ग्राम योजना, आधार कार्ड आदि की भी समीक्षा की. मौके पर डीडीसी यशपाल मीना, डीआरडीए निदेशक विधानचंद यादव, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर, डीसीएलआर नीरज कुमार, किशनगंज के बीडीओ ओम प्रकाश के अलावे संबंधित विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement