28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की टक्कर से एक की मौत, टेंपो सवार घायल

बहादुरगंज : बहादुरगंज- ठाकुरगंज एनएच327-इ पर स्थानीय दारूलुम चौक समीप शुक्रवार को 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में टेंपो के आ जाने से उस पर सवार 37 वर्षीय निखत परवीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी़ जबकि घटना में टेंपो पर सवार 4-5 अन्य लोगों को भी चोट आयी है़ जिसे […]

बहादुरगंज : बहादुरगंज- ठाकुरगंज एनएच327-इ पर स्थानीय दारूलुम चौक समीप शुक्रवार को 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में टेंपो के आ जाने से उस पर सवार 37 वर्षीय निखत परवीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी़ जबकि घटना में टेंपो पर सवार 4-5 अन्य लोगों को भी चोट आयी है़ जिसे बेहतर इलाज हेतु बहादुरगंज सरकारी अस्पताल से किशनगंज के लिए रेफर कर दिया गया़ घायलों में डाला कटहलबाड़ी के असद आलम व उनकी पत्नी तबस्सुम आरा सहित दुलाली गांव के अब्दुल सलाम शामिल है़

घटना में मृतका के 10 वर्षीय पुत्र सालिक रजा को भी मामूली चोट आयी है़ उधर घटना की सूचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है़ हालांकि मौके पर पुलिस ने घटना में शामिल बीआर11सी 8836 नंबर की ट्रक को भी जब्त कर लिया. वहीं मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गये. बालू लदा ट्रक ठाकुरगंज से बहादुरगंज की तरफ आ रही थी़ मिली सूचना के अनुसार हल्दीखोड़ा चंदवार निवासी अफाक आलम की पत्नी निखत परवीन अपने 10 वर्षीय पुत्र सालिक रजा के साथ टेंपो में सवार होकर बहादुरगंज की तरफ आ रही थी़ जहां दारूलुम चौक समीप मुख्य मार्ग पार करने के दौरान टेंपो अचानक ही तेज गति से आ रही कि ट्रक की चपेट में आ गयी़ जहां टेंपो सड़क किनारे दूर गड्ढे में जा गिरा़ वहीं इस पर सवार 37 वर्षीय निखत परवीन सड़क पर गिरने के साथ ही ट्रक के पहिये के चपेट में आ गयी़ जहां महिला की दर्दनाक मौत हो गयी़ इतने में हो हल्ला के बीच घटना स्थल पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गयी़
टेंपो पलटने से दो घायल
बिशनपुर. कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबट्टा – महादेवदिघी एसएच 99 सोंथा हाट समीप एक टेंपो पलट जाने से दो यात्री घायल हो गए. जिसमें 45 वर्षीय महिला सेहरुन निशा पति कफीलुद्दीन ग्राम झांतिबाड़ी एवं 39 वर्षीय दिव्यांग शाहनबाज़ आलम पिता जाकिर आलम ग्राम दांती शामिल है. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायलों को वेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें