ठाकुरगंज : एक किलो चना और पांच किग्रा आलू की सब्जी में 253 बच्चों का बना खाना. यह हाल था ठाकुरगंज नगर में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय का. शुक्रवार को बच्चों द्वारा मध्याह्न भोजन में बरती गयी अनियमितता के खिलाफ बवाल काटने पर जब नगर के जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे तब विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था का खुलासा हुआ. बताते चलें शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर के आदर्श मध्य विद्यालय की लचर व्यवस्था पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा.
इस बात की सूचना मिलने पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी व वीएसएस के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद चंदा देवी पहुंचीं. उस वक्त विद्यालय में नामांकित 595 में से 253 उपस्थित बच्चों में से आधे से अधिक बच्चे मध्याह्न भोजन न मिलने पर हंगामा कर रहे थे. इस दौरान वही से उक्त जनप्रतिनिधियों ने सारे मामले की सूचना दूरभाष पर जिला पदाधिकारी को दी जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी गनोर पासवान भी विद्यालय पहुंचे.
उसके बाद तो विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की जो पोल खुली वो ठाकुरगंज प्रखंड के सरकारी विद्यालयों ने व्याप्त कुव्यवस्था की एक झांकी मात्र थी. मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइयों ने बताया की उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं होती की विद्यालय में कितने बच्चे आये हैं और कितने का खाना बनाना है. मध्याह्न भोजन के प्रभारी का चार्ज खुद प्रधान शिक्षक के पास ही है और वे ही सामान खरीद कर जो लाते हैं, उसमें जितने बच्चों का खाना बनता है उतना बना दिया जाता है. विद्यालय में अवस्थित पेड़ को काट कर ही जलावन का उपयोग पिछले दिनों तक किया जाता रहा है, जबकि जलावन खरीद का बिल बनाया गया. विद्यालय के मैदान में पिछले दिनों लगे मेले से आयी राशि को अब तक विद्यालय शिक्षा समिति के अकाउंट में जमा नहीं किया गया है. इस संबंध में बीडीओ गनौर पासवान ने कहा कि आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज की शैक्षणिक व्यवस्था काफी खराब है. स्कूल की वर्तमान व्यवस्था से अवगत कराते हुए एक प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को दिया जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, अनिल साह, बीआरपी एजाज अनवर, सीआरसीसी उमेन्द्र आजाद मौजूद थे.