किशनगंज : शहर के रूईधासा स्थित सनमत प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई मशीन ऑपरेटर की प्रशिक्षण सह रोजगार मेला का शनिवार को नगर अध्यक्ष मो जमशेद ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया़ उद्घाटन के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवा युवतियों को संबोधित करते हुए नगर उपाध्यक्ष मो जमशेद ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से बेरोजगारों को रोजगार मिलता है. यहां दिया जाने वाला तकनीकी ज्ञान पूरे जीवन उनके काम आयेगा.
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में यह प्रशिक्षण काफी कारगर साबित होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल प्रथम स्थान आर्थिक हल युवाओं को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी युवतियों को प्रशिक्षण केंद्र पहुंच कर इसका लाभ लेने को कहा. सीएमएस स्कील डेवलपमेंट प्रा लि कंपनी द्वारा आयोजित रोजगार मेला में बिहार महादलित विकास मिशन के तहत पूर्व में दिये गये कला संस्कृति के कुल 80 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार
दिलाने के लिए यासी फिल्म प्रा लि कंपनी ने शिविर लगाया तथा करीब 45 युवा कलाकारों ने आवेदन देकर दक्षता परीक्षा भी दी. कार्यक्रम में बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत डोमन योजना के तहत शमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट द्वारा सिलाई प्रशिक्षण में कुल 80 बेरोजगार युवतियों को प्रशिक्षण दिये जाने की बात प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक सह प्रबंधक मनवारूल हक ने कहा इस कार्यक्रम के दौरान सीएमएस के प्रोजेक्ट हेड डा मनीष चंद्र, परियोजना प्रबंधक रवि शंकर, रंजीत कुमार, समन्वयक रूद्र प्रताप सिंह, पेटीएम के राज्य समन्व्यक मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, मसीउज जमा, रफीक आलम, सिकंदर हयात, रूकसार, विशाल कुमार, इफ्फत नाज, सोनम कुमारी आदि मौजूद थे.