किशनगंज : शहर के डुमरिया कॉलोनी में न्यायिक पदाधिकारी प्रबाल दत्ता व् रुम्पा कुमारी के घर में विगत शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. श्री दत्ता इलाज के लिए पूरे परिवार के साथ कोलकाता गये हुए थे. इसी का फायदा उठा कर चोरो ने घटना को अंजाम दिया था. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रबाल दत्ता और न्यायिक पदाधिकारी रुम्पा कुमारी के सरकारी आवास पर देर रात चोरी की घटना में 34 हजर नगद और 70 हज़ार के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
श्री दत्ता ने बताया कि चोर घर के पीछे के रास्ते से अंदर आये, जबकि घर के बाहरी कमरे को वह अपने एक भरोसेमंद व्यक्ति को छोड़ कर गया था. चोर इतना शातिर था कि वह घर के उसी जगह पर गया जहां उसे कुछ मिल सकता था और जिस जगह पर जेवर व नगदी थे, चोर ने उन्ही जगहों पर हाथ डाला. श्री दत्ता ने कहा यह संदेहपूर्ण है कि चोरों ने उन्हीं जगहों पर क्यों हाथ डाला जहां नगदी और जेवर थे. जेल से महज 400 मीटर की दूरी पर बने न्यायिक पदाधिकारियों के कॉलोनी पर
इस प्रकार से चोरी होना चोरों द्वारा पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती है. जब न्यायिक पदाधिकारी के स्टाफ शनिवार को आवास पहुंचे तो देखा घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था,आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और घर में सामान भी बिखरे पड़े थे. न्यायिक पदाधिकारियों ने भी मामले को गंभीर बताया है एवं न्यायिक पदाधिकारी के कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही.