17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी : महापर्व छठ को लेकर प्रशासन के साथ ही आमलोग भी घाट की सफाई में जुटे बाजार में रौनक, बढ़ी खरीदारों की भीड़

किशनगंज: महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. लोक आस्था के महापर्व को लेकर नगर प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी छठ घाटों की साफ-सफाई में जुट गए हैं. नगर परिषद के स्तर से भी विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई से लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास चल रहा है. नप द्वारा […]

किशनगंज: महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. लोक आस्था के महापर्व को लेकर नगर प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी छठ घाटों की साफ-सफाई में जुट गए हैं. नगर परिषद के स्तर से भी विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई से लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास चल रहा है. नप द्वारा संवेदनशील घाटों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने के साथ ही पानी को साफ करने के लिए चूना डाला जा रहा है.

शहर के देवघाट, धोबी छठ घाट, गांधी घाट, प्रेम नगर रूईधासा घाट सहित विभिन्न घाटों पर नगर परिषद व स्थानीय लोगों के सहयोग से घाट की साफ-सफाई की जा रही है. महापर्व छठ को लेकर देव घाट, डे मार्केट धोबीघाट, गांधी घाट सहित अन्य घाटों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इसको लेकर सुरक्षा सहित विधि व्यवस्था एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. प्रशासनिक स्तर पर भी लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर आवश्यक पहल की जा रही है.

पर्व को ले बाजारों में रौनक, चल रही खरीदारी : दीपावली का त्योहार संपन्न होते ही लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गई है. छठ पर्व को लेकर हाट में प्रसाद सामग्री, दौरा, कोनिया सहित मिट्टी के बर्तन आदि बेचने वालों की चांदी रही और लोगों ने जम कर खरीदारी भी की. हालांकि त्योहार पर महंगाई के व्यापक असर के बावजूद लोगों के उत्साह पर असर नहीं दिखा और वर्षों से त्योहार के रंग में रंगने वालों ने हाट के दिन सस्ता व सुलभ जानकर खरीदारी की. स्थिति पर गौर करें तो गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष हर कीमतों में डेढ़ गुना वृद्धि दर्ज की जा रही है.

सूप व टोकरी की बढ़ी मांग : बाजारों में भी महापर्व छठ का असर दिखने लगा है. मुख्य रूप से प्रयोग होने वाले सूप व टोकरी की खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बाजारों में सूप व टोकरी का भाव भी तेज हो गया है. बाजारों में लोग अपने हिसाब से सामानों की खरीददारी व पूजा की तैयारी में जुट गए है. चार दिवसीय सूर्य उपासना कठिन त्योहारों में एक माना जाता है. इसमें नियम निष्ठा का पूरा ख्याल रखा जाता है. इस कारण लोग पूरी निष्ठा से पर्व मनाते हैं. इसको लेकर कई दिन पूर्व से ही तैयारी शुरू की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें