अभिनंदन समारोह में छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
Advertisement
नयी छात्राओं का महिला महािवद्यालय में हुआ अभिनंदन
अभिनंदन समारोह में छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये किशनगंज : मंगलवार को रतन काली साह महिला कॉलेज में सत्र 2017-2018 में नामांकन किये छात्राओं का कॉलेज परिवार की ओर से समारोह आयोजित कर डिग्री खंड के प्राचार्य डाॅ विष्णु कुमार नायक एवं इंटर खंड की प्राचार्या कुमारी प्रियंका आर्य […]
किशनगंज : मंगलवार को रतन काली साह महिला कॉलेज में सत्र 2017-2018 में नामांकन किये छात्राओं का कॉलेज परिवार की ओर से समारोह आयोजित कर डिग्री खंड के प्राचार्य डाॅ विष्णु कुमार नायक एवं इंटर खंड की प्राचार्या कुमारी प्रियंका आर्य ने नये नामांकित छात्राओं का स्वागत किया़ महिला कॉलेज के प्राचार्य डाॅ विष्णु कुमार नायक ने कहा कि नये सत्र में नामांकन कराये गये छात्राओं का कॉलेज परिवार की ओर से काॅलेज परिवार स्वागत करता है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है़
इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मनभावन नृत्य ने सबों का मन मोह लिया. डाॅ विष्णु कुमार नायक ने नूतन छात्राओं को संबाेधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में आपको गुणात्मक शिक्षा दी जायेगी. यहां आप परिवार के सदस्य के भांति बिना किसी झिझक के विद्या अध्ययन कर सकती है.
कहीं कोई समस्या होने पर आपके इस महाविद्यालय की सीनियर छात्राएं और प्राध्यापक सदैव आपका सहयोग करेंगे. कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं में डाॅ लिपि मोदी, डाॅ कुमारी मीना, प्रो सुबोध कुमार, प्रो सुनील कुमार सिंह, प्रो आदित्य कुमार साह, प्रो बबिता साह, प्रो सुजाता सिन्हा, प्रो अनिल कुमार जायसवाल, प्रो तनुज साहा, प्रो सुभाष मोदी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement