किशनगंज : व्यापार मंडल चुनाव का बिगुल बज गया है. आज जिले के व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का नामांकन पर्चा भरा जाएगा. जबकि व्यापार मंडल का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में चुनाव के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को किशनगंज बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के अधिसूचना संख्या 814 के आलोक में किशनगंज व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों को निर्वाचन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है.
शनिवार सात अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. 9 अक्टूबर को संविक्षा, 10 को नाम वापसी तथा 17 को व्यापार मंडल का मतदान व मतगणना किया जायेगा. बताते चलें कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए एनआर कटवाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए दो हजार एवं महिला व आरक्षित कोटि पद के लिए एक हजार रुपये का एनआर नामांकन दाखिल करने में लगेगा. व्यापार मंडल की चुनाव को लेकर इलाके में सरगर्मी तेज होने के आसार है.