कसा शिकंजा. प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों की तोड़ी कमर
Advertisement
बख्शे नहीं जायेंगे खनन माफिया
कसा शिकंजा. प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों की तोड़ी कमर किशनगंज : जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार में कानून को हाथ में लेने वाले व अवैध खनन और अवैध ईट भट्ठा संचालन करने वाले बख्शे नहीं जाऐंगे. खनन विभाग के द्वारा लगातार बालू माफिया एवं अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध छापेमारी की जा रही […]
किशनगंज : जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार में कानून को हाथ में लेने वाले व अवैध खनन और अवैध ईट भट्ठा संचालन करने वाले बख्शे नहीं जाऐंगे. खनन विभाग के द्वारा लगातार बालू माफिया एवं अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. जिससे थोड़ी बहुत परेशानी आम लोगों को हुई है. ये बातें मंगलवार को बागडोगरा से कटिहार जाने के दौरान विधान पार्षद व प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष व एमजीएम मेडिकल कालेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान बिहार सरकार के भूतत्व एवं खनन मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि 3 जून से 30 सितम्बर तक पर्यावरण और नदी सरंक्षण के लिहाज से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत इन तीन महीनों में बालू खनन नदियों से नहीं किया जा सकता है. कहा, आगामी 15 दिनों के भीतर बालू बाजार में सामान्य हो जाएगा. इसके लिए खनन विभाग के डायरेक्टर सतीश कुमार को भी निर्देश दिया गया है कि जो भी अवैध खनन कर बालू को स्टॉक कर रखा है. सभी को जब्त कर बाजार में आम लोगों के लिए उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि सूबे में एनडीए सरकार बनने के बाद प्रशासन ने खनन माफिया पर शिकंजा कस दिया है. इस धंधे में शामिल रहे लोगों व वाहनों के खिलाफ भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई.
मुख्यमंत्री ने भी खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए. सीएम का आदेश मिलते ही अफसर भी एक्टिव हो गए. टास्क फोर्स का गठन किया गया. जांच में कमी पाए जाने पर कार्रवाई भी की गई. अवैध बालू खनन और ईट भट्टा संचालन के मामले पर शासन व प्रशासन का मिजाज तल्ख है. मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बंद कराये गये ईट भट्ठा से बरामद ईट को निलाम कराने की दिशा में पहल की जा रही है. इस मौके पर विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद, उपाध्यक्ष सुभाष साहा, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement