दिघलबैंक : बाढ़ पीड़ित द्वारा कई घंटों तक बहादुरगंज -दिघलबैंक मुख्य सड़क को ब्लॉक चौक के समीप जाम रखा. लोग जिला पदाधिकारी के आने की बात को लेकर अड़े रहे मगर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के सूझ बूझ से सभी आक्रोशित लोग को समझा कर देर शाम तक जाम को शांतिपूर्वक समाप्त करवा लिया गया.बहादुरगंज सर्किल इस्पेक्टर रंजन कुमार,दिघलबैंक थानाध्यक्ष इस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने लोगों से बात की और बताया कि आप लोगों की जो भी मांग है
वह वरीय अधिकारी को सूचना दे दिया गया हैं इस संबंध में जो भी कर्रवाई होगी वह वरीय अधिकारी करेंगे. कृपया आप लोग जाम को खत्म कर आवागवन चालू करवाने में मदद करे. पुलिस के इस अश्वाशन के बाद भीड़ धीरे धीरे खत्म हुआ. जाम स्थल पर कोडोबाड़ी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार,गन्धर्वडांगा थानाध्यक्ष रहमान अंसारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.