24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या का हो निदान, तभी करेंगे मतदान

छत्तरगाछ, किशनगंजः लोकसभा चुनाव आयोग द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र में अपनी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार की घोषणा करने की खबर भी प्रकाश में आ रही है. जानकारी के […]

छत्तरगाछ, किशनगंजः लोकसभा चुनाव आयोग द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र में अपनी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार की घोषणा करने की खबर भी प्रकाश में आ रही है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 65 के सैकड़ों महिला एवं पुरुष मतदाताओं ने वार्ड सदस्य विमल मुमरु के नेतृत्व में बूथ संख्या 65 मध्य विद्यालय झाड़बाड़ी की दूरी साढ़े तीन किमी होने तथा जजर्र सड़क को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय व चनई के प्रांगण में प्रशासन व जनप्रतिनिधि के खिलाफ जम कर नारेबाजी की व चुनाव में वोट का बहिष्कार करने की मन बना लिया है.

वार्ड सदस्य विमल मुमरु, मदन हरिजन राम, शकल हरिजन, जेठामरांडी, ठाकुर मुमरु तथा शंभू हरिजन सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि गंजाबाड़ी हरिजन टोला व आदिवासी टोला, शेरशाहवादी टोला तथा सूरजापुरी टोला के कुल 842 मतदाता बूथ संख्या 65 मध्य विद्यालय झाड़बाड़ी अंतर्गत आता है.इससे पूर्व झाड़बाड़ी व गंजाबाड़ी को मिला कर बूथ संख्या 63 मध्य विद्यालय झाड़बाड़ी में वोट डालते थे.

परंतु मतदाताओं की संख्या बढ़ जाने से हम लोगों का बूथ अलग हो गया. इसकी जानकारी हम लोगों ने जीपीएस को तथा बीडीओ को दिया था कि बूथ संख्या 65 को झाड़बाड़ी से परिवर्तन कर गंजाबाड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में किया जाये. लेकिन विडंबना ही कहा जाये या पदाधिकारियों की उदासीनता, बूथ संख्या 65 को भी मध्य विद्यालय झाड़बाड़ी ही कर दिया. बूथ की दूरी होनेसे महिला व बुजुर्ग मतदाता अपनी मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाते है. वहीं मतदान केंद्र तक पहुंचने वाली सड़क इतनी जजर्र है कि वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. हमारे नेताओं का तो चुनाव में ही दर्शन होता है.

ग्रामीण तिलक चंद, लक्ष्मी हरिजन, नथनी हरिजन तथा आदिवासी का 300 से अधिक मतदाता है. सरकार अनुसूचित जाति जनजाति की सहूलियत मुहैया कराने को लेकर लंबे लंबे भाषण देते है जो भाषण तक ही सीमित है. गुस्साये ग्रामीणों ने कहा कि यदि बूथ संख्या 65 को परिवर्तन नही किया गया तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. इस बाबत बीडीओ सतीश चंद्र महतो ने कहा कि अभी बूथ संख्या 65 का परिवर्तन होना संभव नही है. विधानसभा चुनाव में उक्त मतदान केंद्र को परिवर्तन कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें