28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल में नहीं बजेंगे अश्लील गीत, कार्रवाई

ठाकुरगंज : थाना परिसर में दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान प्रभारी उपसमाहर्ता रमाशंकर ने भी शिरकत की और पूजा कमेटियों संग मुहर्रम अखाडा कमेटी को कई दिशा निर्देश दिये. थाना क्षेत्र में होने वाले हर पूजा कमेटी और मुहर्रम कमेटी से उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम का […]

ठाकुरगंज : थाना परिसर में दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान प्रभारी उपसमाहर्ता रमाशंकर ने भी शिरकत की और पूजा कमेटियों संग मुहर्रम अखाडा कमेटी को कई दिशा निर्देश दिये. थाना क्षेत्र में होने वाले हर पूजा कमेटी और मुहर्रम कमेटी से उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम का ब्योरा लिया गया.

पूजा कमेटियों से उनके पूजा स्थल पर सतर्कता बरतने तय समय सीमा रात 10 बजे तक ही डीजे बजाने और किसी भी तरह के अश्लील गीतों से बचने की सलाह दी. पूजा के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कई निर्णय लिए गये. वहीं बैठक में मौजूद अग्निशमन पदाधिकारी ने पूजा पंडालों में आग से बचाव के तरीके को बताया. वहीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में बीडीओ गनोर पासवान सीओ मो इस्माइल, थानाध्यक्ष राजेश तिवारी,
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावे ठाकुरगंज मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, उपमुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुमार, उपप्रमुख गुलाम मेहिउद्दीन, पंसस कल्लू, गोपी उराव, संजय यादव के अलावे पोरेस गणेश, प्रदीप, अनिल, अजय साहा के अलावे सिकंदर पटेल, गोपाल केजरीवाल, निरंजन मोर, राजीव सिन्हा, विमल सिंह, अजय सिंह, सुब्रतो लाहिड़ी, खालिक अंसारी, अख्तर अदि मोजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें