किशनगंज : डीएम पंकज दीक्षित एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी प्रकरण ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित के खिलाफ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष एसएसी-एसटी न्यायालय पीएन राय के अदालत में बुधवार को जिला सांख्यियकी पदाधिकारी व प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सुधांशु ने नालिसी दायर की है. न्यायालय परिवाद संख्या सी 37/ 2017 है. न्यायालय में समर्पित आवेदन में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने डीएम पंकज दीक्षित पर आरोप लगाया है कि कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी ने मुर्गा बना कर पीठ पर ईंट रखने की धमकी,
गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मुझे प्रताड़ित किया. सनद रहे कि विगत 26 अगस्त को जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में डीएम के द्वारा किये दुव्यर्वहार को ले जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सुधांशु ने 27 अगस्त को अनुसूचित जाति जनजाति थाना में आवेदन देकर डीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था. एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने आवेदन में अंकित तथ्यों की जांच हेतु एएसपी सह एसडीपीओ कामिनी वाला को अधिकृत किया था. एएसपी सह एसडीपीओ ने दोनों पक्षों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट 8 सितंबर को सौंप दी थी. 9 सितंबर को एसपी ने डीएम को क्लीन चीट देते हुए उनके उपर लगे आरोपों को निराधार करार दिया था एवं आवेदक सुरेंद्र कुमार सुधांशु को वरीय अधिकारी के पास जरूरी पड़ने पर जाने की सलाह दी थी.